मध्य प्रदेश के मंदसौर में विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के एक नेता की गोली मार कर हत्या कर दी गई। मृतक युवराज सिंह केबल नेटवर्क का भी संचालन करते थे। घटना बुधवार (अक्टूबर 9, 2019) को सुबह 11 बजे हुई, जब वह गीता भवन अंडरब्रिज के पास स्थित एक चाय की दुकान पर थे। उसी वक़्त बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। उन्हें गोली लगते ही आसपास भगदड़ मच गई, जिसका फायदा उठा बदमाश भागने में सफल रहे।
युवराज सिंह को कुल तीन गोली मारी गई।
Madhya Pradesh: A Vishva Hindu Parishad (VHP) worker has been shot dead by unidentified assailants in Mndsaur. Police is present at the spot, investigation is underway. More details awaited.
— ANI (@ANI) October 9, 2019
मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना एम्बुलेंस और पुलिस को दी, जिसके बाद युवराज को अस्पताल ले जाया गया। वहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। युवराज विश्व हिन्दू परिषद में विभाग सहमंत्री के रूप में कार्यरत थे। अभी तक पुलिस को उनकी हत्या का कारण नहीं पता चला है। पुलिस इस बात की तहकीकात में जुटी है कि हमलवार उनकी हत्या करने के बाद किस दिशा में भागे?
विश्वहिंदू परिषद के कद्दावर नेता युवराज सिंह जी चौहान को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई मंदसौर पश्चिम बंगाल और केरल जैसा बन गया जहां पर दिनदहाड़े हत्या होती हैं बदमाशों के हौसले बुलंद कांग्रेस की कमलनाथ सरकार मौन बेटी कुछ नहीं कर रही बदमाश बेखौफ घूम रहे हैं pic.twitter.com/XJE4tTXXr5
— Balusingh sisodiyabjp (@Balusinghbjp) October 9, 2019
युवराज को गोली लगने के बाद अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने इलाक़े में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी है। जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुँच कर लोगों से संवाद कर रहे हैं। पुलिस ने जिले की सीमा को चारों तरफ़ से सील करते हुए हत्यारों की तलाश तेज़ कर दी है। जिला अस्पताल में आरएसएस और विहिप के कार्यकर्ताओं ने पहुँच कर इस घटना की निंदा की।
#मध्यप्रदेश के मंदसौर में हिंदूवादी नेता एवं कैबल संचालक की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस यह भी पता नहीं कर पाई है कि हत्यारे किस दिशा में भागे हैं…https://t.co/T9hZfufbCj pic.twitter.com/dgM877J813
— Bhopal Samachar (@BhopalSamachar) October 9, 2019
लोगों ने मृत विहिप नेता की शव रख कर सड़क जाम कर दिया और एसपी को बुलाने की माँग की। कुछ अन्य अधिकारियों ने वहाँ पहुँच कर लोगों को मनाया, तब जाकर लोग शव का पोस्टमॉर्टम कराने के लिए माने। पोस्टमॉर्टम रूम में एसपी भी मौजूद थे। दिनदहाड़े हुए इस हमले से मध्य प्रदेश में क़ानून-व्यवस्था पर सवालिया निशान लग गया है।