यासीन मलिक ने NIA कोर्ट के समक्ष आतंकवाद के अपने गुनाह को कबूल किया है, जिसके बाद ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने वहाँ हुए पंडितों के नरसंहार को नकारने वालों पर निशाना साधा है। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, तिरुवनंतपुरम से कॉन्ग्रेस सांसद शशि थरूर और पूर्व अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना पर भी निशाना साधा। बता दें कि कश्मीरी पंडितों के नरसंहार में भी आतंकी यासीन मलिक का हाथ था।
विवेक अग्निहोत्री ने एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें आतंक यासीन मलिक तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिल रहा है और पूर्व पीएम मुस्कुरा रहे हैं। ये तब की बात है, जब इन्हें ‘अलगाववादी’ कहा जाता था और इन्हें सत्ताधीश अपने अतिथि बनाते थे। इसी तस्वीर में एक फोटो है तब की, जब ‘इंडिया टुडे’ ने यासीन मलिक को ‘यूथ आइकॉन’ का अवॉर्ड दिया था। तीसरी फोटो है भारत विरोधी एक्टिविस्ट अरुंधति रय के साथ, जिसमें बताया गया है कि कैसे वो ‘आज़ादी गिरोह’ का दोस्त था।
Do you know why they don’t want #TheKashmirFiles? pic.twitter.com/MJyOpZn74q
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) May 11, 2022
चौथी तस्वीर फारूक अब्दुल्ला की है, जो यासीन मलिक की पीठ ठोकते हुए दिख रहे हैं। विवेक अग्निहोत्री ने इस ट्वीट के जरिए बताने की कोशिश की है कि आज आतंकवाद के गुनाह कबूल कर रहा व्यक्ति पहले कैसे इन लोगों का ‘प्यारा’ था। विवेक अग्निहोत्री ने इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए शशि थरूर और AAP के मुखिया अरविंद केजरीवाल से पूछा कि क्या वो अब भी हँसना चाहते हैं? बता दें कि दिल्ली विधानसभा में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर ठहाके लगे थे।
Dear Genocide Deniers,
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) May 10, 2022
Still want to call it ISLAMOPHOBIC and half-truth?
Dear @ShashiTharoor and @ArvindKejriwal,
Still feel like laughing?
Dear star-wife,
Still wanna make nail-files?
हम देखेंगे… https://t.co/MchtlEieft
फिल्म निर्देशक ने इस दौरान अप्रत्यक्ष रूप से अभिनेता अक्षय कुमार की पत्नी और लेखिका ट्विंकल खन्ना पर भी निशाना साधा, जिन्होंने एक लेख लिख कर ‘द कश्मीर फाइल्स’ का मजाक बनाया था। उन्होंने पूछा, “प्रिय स्टार की पत्नी, क्या आप अब भी ‘नेल फाइल्स’ बनाना चाहती हैं?” उन्होंने इस नरसंहार को झूठा ठहराने वालों से पूछा कि क्या वो अब भी इसे ‘अर्ध सत्य’ या फिर इस्लामोफोबिया का नाम देना पसंद करेंगे?
Time for Unfunnybones to make:
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) May 11, 2022
“Jail-Files”.
हम देखेंगे… pic.twitter.com/RzvEnowGVw
ट्विंकल खन्ना पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए विवेक अग्निहोत्री ने पूछा, “Unfunnybones के लिए अब ‘जेल फाइल्स’ बनाने का समय आ गया है। हम देखेंगे।” बता दें कि ट्विंकल खन्ना की ट्विटर आईडी ‘MrsFunnyBones’ है। निर्देशक ने कहा कि कश्मीरी के पीड़ितों के लिए आज जश्न का दिन है, जबकि अर्बन नक्सलियों, नरसंहार को झूठा ठहराने वालों, कॉन्ग्रेस और ‘अभिव्यक्ति की आज़ादी’ पर प्रतिबंध का जश्न मनाने वालों के लिए आज मातम का दिवस है।