उत्तर प्रदेश के अमेठी के मुसाफिरखाना थाना से हाल में एक वीडियो सामने आई है। ये वीडियो मुहर्रम के दिन की बताई जा रही है। इसमें कुछ मुस्लिम लड़के जोर-जोर से भड़काऊ नारेबाजी कर रहे हैं। वीडियो में मुस्लिम लड़कों को उछल-उछलकर कहते सुना जा सकता है- “हिंदुस्तान में रहना है या हुसैन कहना है।”
“If you want to live in Hindustan, you have to say Ya Hussain” – chants at Muharram in UP’s Amethi
— Swati Goel Sharma (@swati_gs) July 15, 2024
But as per their community leaders and media, they are being persecuted for their religion, living in fear and facing genocide pic.twitter.com/1nCnpX8Nz4
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पता चला है कि मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र में रविवार (14 जुलाई 2024) देर शाम मुहर्रम का जुलूस निकाला जा रहा था, जिसमें युवकों के झुंड में शामिल लड़कों ने ऐसे नारे लगाने शुरू कर दिए। बाद में वीडियो वायरल हुई और लोगों ने इस मुद्दे को उठाया। इसके बाद पुलिस ने इस पर संज्ञान लिया और वीडियो में नजर आ रहे 7 लड़कों को पकड़ा जबकि अन्य लड़कों की तलाश शुरू कर दी है।
वीडियो को शेयर करते हुए स्वराज्य की वरिष्ठ पत्रकार स्वाति गोयल शर्मा ने अपने एक्स पर कहा कि ये वीडियो उत्तर प्रदेश के अमेठी की है। इसी समुदाय के लोग और नेता बाद में कहते हैं कि इनके मजहब के लोगों को सताया जा रहा है वो डर में जी रहे है और नरसंहार का सामना कर रहे हैं।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद अमेठी पुलिस ने भी अपनी कार्रवाई की। उन्होंने वीडियो में शामिल युवकों में से 7 को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही उनके ऊपर सुसंगत धाराओं में अभियोग भी पंजीकृत किया गया है। आगे की कार्रवाई जाँच के बाद होगी।
#amethipolice थानाक्षेत्र मुसाफिरखाना से संबन्धित सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जांच के क्रम में वीडियो में दिख रहे व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ व सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अन्य विधिक कार्यवाही के संबन्ध में #SP_अमेठी द्वारा दी गई बाइट । pic.twitter.com/JK8tOIQhGd
— AMETHI POLICE (@amethipolice) July 14, 2024
वायरल वीडियो के बाद अमेठी के संत समाज में भी नाराजगी है। न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक सागरा आश्रम पीठाधीश्वर मौनी महाराज ने वायरल वीडियो पर आपत्ति जताते हुए मुख्यमंत्री व पुलिस अधीक्षक से मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है और कहाँ है कि ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो जिससे भविष्य में इस तरह का माहौल न बन पाए।