पश्चिम बंगाल के गाँधी भवन के बेलघाट (Beleghata) क्लब की तीन मंजिला इमारत में एक बड़ा धमाका हुआ। यह धमाका मंगलवार (अक्टूबर 13, 2020) सुबह करीब 6:30 से 6:45 के बीच हुआ। इसमें इमरात की छत, सीवर पाइपलाइन पूरी तरह ध्वस्त हो गए। हालाँकि, राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई है।
एबीपी आनंद के मुताबिक, छत पर विस्फोटक के निशान पाए गए। इसके अलावा यह भी बताया गया कि घटनास्थल पर विस्फोटकों से जुड़ी सुतली व धागे बड़ी मात्रा में सड़क पर और इमारत के बगल में पड़े मिले हैं।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए क्लब मेंबर ने कहा, “इमारत में विस्फोटक होने का कोई सवाल ही नहीं है। जब लोग चाय के स्टॉल पर बैठे थे, तो दो लोग मास्क पहन कर वहाँ से भागे। हमें नहीं पता था कि वहाँ क्या हुआ। हम पुलिस कार्यवाई का इंतजार कर रहे हैं।”
बिल्डिंग में पहले से विस्फोटकों की बात को नकारते हुए क्लब सदस्य ने कहा कि वहाँ नीचे वाले फ्लोर पर बच्चों के लिए कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर है और इस तरह क्लब के भीतर विस्फोटक होने की कोई संभावना नहीं है।
घटना की बाबत भाजपा ने तृणमूल कॉन्ग्रेस पर राजनैतिक हिंसा को बढ़ावा देने के लिए साजिश करने का आरोप लगाया है। भाजपा के राष्ट्रीय मुख्य सचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट किया, “विधानसभा चुनाव से पहले TMC पश्चिम बंगाल में बड़ी अराजकता फैलाने की कोशिश में है। आज उसका सबूत भी मिल गया जब तृणमूल के बेलघाट मेन रोड स्थित एक क्लब में भयंकर धमाका हो गया। क्लब की छत उड़कर कई मीटर दूर जा गिरी। आशंका है कि यहाँ बड़ी मात्रा में विस्फोटक छुपाकर रखा गया था।”
विधानसभा चुनाव से पहले #TMC पश्चिम बंगाल में बड़ी अराजकता फैलाने की कोशिश में है। आज उसका सबूत भी मिल गया जब तृणमूल के बेलियाघाट मेनरोड स्थित एक क्लब में भयंकर धमाका हो गया। क्लब की छत उड़कर कई मीटर दूर जा गिरी। आशंका है कि यहां बड़ी मात्रा में विस्फोटक छुपाकर रखा गया था।
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) October 13, 2020
बता दें कि इस घटना के बाद सूचना पाते ही स्थानीय पुलिस व बालाघाट के डिप्टी कमिश्नर मौके पर पहुँचे। उन्होंने इस मामले में अपनी जाँच शुरू की। अब फिलहाल इस बात का पता लगाया जा रहा है कि परिसर में विस्फोटक आखिर आया कैसे? इसके लिए सीसीटीवी फुटेज की भी जाँच की जा रही है और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही पड़ताल में सहायता के लिए डॉग स्कॉयड को भी बुलाया गया है।