पश्चिम बंगाल (West Bengal) से मानवता को शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई है। नए साल के मौके पर शनिवार (1 जनवरी 2021) को पिकनिक मनाकर लौट रहे एक समूह को हथियारबंद आरोपितों ने कोलकाता-बासंती हाईवे पर रोक लिया फिर गाड़ी से महिला को जबरन नीचे उतारा और उसके साथ गन प्वाइंट पर गैंगरेप (Gangrape) किया। इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के बाद कुमारजाल के स्थानीय लोगों ने महिला को बचाया और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुँची मीनाखान पुलिस ने इलाज के लिए महिला को अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़िता की शिकायत पर मीनाखा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है। वहीं इस केस में जिन 6 आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उन सभी की उम्र करीब 20 साल बताई जा रही है। रविवार (2 जनवरी 2021) की सुबह पुलिस ने जिन आरोपितों को गिरफ्तार किया, उनके नाम सलाम सरदार, हबीबुर मुल्ला, शरीफुल गाजी, सुरजीत मंडल, बकिबिल्लाह तराफदार और रकीबुल इस्लाम हैं।
इन सभी को बसीरहाट जिला अदालत (Basirhat district court) में पेश किया गया, जहाँ से इन सभी को पुलिस ने 13 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। वहीं पीड़िता की हालत अभी नाजुक बताई जा रही है। एक बार उसके स्वस्थ होने के बाद उसका बयान दर्ज कराने के लिए उसे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा।
कैसे हुआ शुरू हुआ विवाद
नए साल के मौके पर दक्षिण 24 परगना के घाटपुकुर इलाके के 25 कारोबारी लोग टाकी में पिकनिक मनाने के लिए गए थे। वहीं पर आरोपितों का उनसे विवाद हो गया था। मारपीट में दोनों तरफ की तीन गाड़ियाँ भी क्षतिग्रस्त हो गईं। शाम को जब 25 लोग वापस लौट रहे थे तो कोलकाता-बासंती हाईवे पर मीनाखा के पास आरोपितों ने घाटपुकुर जा रही गाड़ी को ओवरटेक कर रोक लिया। महिला को जबरदस्ती गाड़ी से नीचे उतारने के बाद उसके साथ गैंगरेप किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि टाकी इलाके में आए दिन इस तरह की घटनाएँ होती रहती हैं।