भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ धरने पर बैठे पहलवानों के समर्थन में रविवार (7 मई 2023) को जाट समुदाय की खाप पंचायतें दिल्ली के जंतर मंतर पर पहुँची। इसके अलावा, राकेश टिकैत भी समर्थन में आए हैं। हालात को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा को कड़ा कर दिया है।
टिकैत की नेतृत्व वाली संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने भी घोषणा की है कि पहलवानों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए हजारों किसान जंतर मंतर जाएँगे। टिकैत के साथ दर्शन पाल और हनन मुल्ला जैसे SKM के नेता भी मौजूद हैं। इसके अलावा, भारतीय किसान मोर्चा उगराहां के नेता भी पहलवानों के समर्थन में जंतर-मंतर पहुँचे हैं।
इसको देखते हुए दिल्ली पुलिस ने राजधानी क्षेत्र की सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी कर दी है। दिल्ली पुलिस ने विरोध स्थल और उसके आसपास के क्षेत्रों में रेत से भरे डंपिंग ट्रकों के साथ सड़कों पर बैरिकेडिंग कर दी है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा जाँच और गश्त बढ़ाने के साथ-साथ दंगा नियंत्रण दल को भी तैनात किया है।
इस दौरान किसान नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार और सांसद बृजभूषण शरण सिंह के पुतले जलाने की भी घोषणा की है। बीकेयू उगराहां के किसान नेता जोगिंदर उगराहां ऐलान किया है कि उनका संगठन 11 मई से 18 मई के बीच देश भर में मोदी सरकार और बृजभूषण की अर्थी जलाएगा। उधर, DU जाट एसोसिएशन ने ट्वीट किया, “बहन-बेटियों के सम्मान में खाप पंचायत मैदान में।”
बहन-बेटियों के सम्मान में
— DU JAT STUDENTS UNION (@du_jat) May 7, 2023
खाप पंचायत मैदान में#WrestlersProtests #IStandWithMyChampions pic.twitter.com/px7P9nsoqe
पालम खाप के अध्यक्ष चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने जंतर-मंतर पर कहा, “जब तक इन बच्चों (प्रदर्शनकारी पहलवानों) को न्याय नहीं मिल जाता, तब तक विरोध जारी रहेगा। इस विरोध को हम कैसे आगे बढ़ाएँगे, यह आज हम सभी मिलकर तय करेंगे।” किसान नेता अपने साथ महिलाओं का भी जत्था लेकर जंतर मंतर पहुँचे हैं।
उधर, कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि अगर उनके खिलाफ यौन शोषण का एक मामला भी साबित हो जाएगा तो वे फाँसी पर लटक जाएँगे। उन्होंने कहा, अगर किसी अन्य महिला या पुरुष पहलवानों से पूछो कि क्या ये बृजभूषण वास्तव में रावण है, क्या ये दुराचारी है।” भाजपा सांसद ने कहा कि मामला दिल्ली पुलिस के विचाराधीन है। इसलिए वे सारी बातों पर वे खुलकर नहीं बोल सकते।
VIDEO | "I will hang myself even if a single allegation against me is proved," says WFI President Brij Bhushan Sharan Singh on sexual harassment charges levelled against him by protesting wrestlers. pic.twitter.com/nNiUUKij8T
— Press Trust of India (@PTI_News) May 7, 2023
विरोध करने वाले पहलवानों में से एक बजरंग पुनिया ने देश के लोगों से आज शाम 7:00 बजे कैंडल मार्च निकालने की अपील की। ट्वीट कर पुनिया ने कहा, ”…पूरे देशवासियों से अपील है कि भारत की हमारी बेटियों के न्याय की इस लड़ाई में वे पूरे देश में कैंडल मार्च निकालेंगे।”