Tuesday, June 17, 2025
Homeदेश-समाजपहलवानों के समर्थन में जुटे खाप और किसान नेता: पीएम मोदी और सांसद बृजभूषण...

पहलवानों के समर्थन में जुटे खाप और किसान नेता: पीएम मोदी और सांसद बृजभूषण का पुतला फुँकने का किया ऐलान, जंतर-मंतर से बॉर्डर तक सुरक्षा कड़ी

कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि अगर उनके खिलाफ यौन शोषण का एक मामला भी साबित हो जाएगा तो वे फाँसी पर लटक जाएँगे। उन्होंने कहा, अगर किसी अन्य महिला या पुरुष पहलवानों से पूछो कि क्या ये बृजभूषण वास्तव में रावण है, क्या ये दुराचारी है।"

भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ धरने पर बैठे पहलवानों के समर्थन में रविवार (7 मई 2023) को जाट समुदाय की खाप पंचायतें दिल्ली के जंतर मंतर पर पहुँची। इसके अलावा, राकेश टिकैत भी समर्थन में आए हैं। हालात को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा को कड़ा कर दिया है।

टिकैत की नेतृत्व वाली संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने भी घोषणा की है कि पहलवानों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए हजारों किसान जंतर मंतर जाएँगे। टिकैत के साथ दर्शन पाल और हनन मुल्ला जैसे SKM के नेता भी मौजूद हैं। इसके अलावा, भारतीय किसान मोर्चा उगराहां के नेता भी पहलवानों के समर्थन में जंतर-मंतर पहुँचे हैं।

इसको देखते हुए दिल्ली पुलिस ने राजधानी क्षेत्र की सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी कर दी है। दिल्ली पुलिस ने विरोध स्थल और उसके आसपास के क्षेत्रों में रेत से भरे डंपिंग ट्रकों के साथ सड़कों पर बैरिकेडिंग कर दी है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा जाँच और गश्त बढ़ाने के साथ-साथ दंगा नियंत्रण दल को भी तैनात किया है।

इस दौरान किसान नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार और सांसद बृजभूषण शरण सिंह के पुतले जलाने की भी घोषणा की है। बीकेयू उगराहां के किसान नेता जोगिंदर उगराहां ऐलान किया है कि उनका संगठन 11 मई से 18 मई के बीच देश भर में मोदी सरकार और बृजभूषण की अर्थी जलाएगा। उधर, DU जाट एसोसिएशन ने ट्वीट किया, “बहन-बेटियों के सम्मान में खाप पंचायत मैदान में।”

पालम खाप के अध्यक्ष चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने जंतर-मंतर पर कहा, “जब तक इन बच्चों (प्रदर्शनकारी पहलवानों) को न्याय नहीं मिल जाता, तब तक विरोध जारी रहेगा। इस विरोध को हम कैसे आगे बढ़ाएँगे, यह आज हम सभी मिलकर तय करेंगे।” किसान नेता अपने साथ महिलाओं का भी जत्था लेकर जंतर मंतर पहुँचे हैं।

उधर, कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि अगर उनके खिलाफ यौन शोषण का एक मामला भी साबित हो जाएगा तो वे फाँसी पर लटक जाएँगे। उन्होंने कहा, अगर किसी अन्य महिला या पुरुष पहलवानों से पूछो कि क्या ये बृजभूषण वास्तव में रावण है, क्या ये दुराचारी है।” भाजपा सांसद ने कहा कि मामला दिल्ली पुलिस के विचाराधीन है। इसलिए वे सारी बातों पर वे खुलकर नहीं बोल सकते।

विरोध करने वाले पहलवानों में से एक बजरंग पुनिया ने देश के लोगों से आज शाम 7:00 बजे कैंडल मार्च निकालने की अपील की। ट्वीट कर पुनिया ने कहा, ”…पूरे देशवासियों से अपील है कि भारत की हमारी बेटियों के न्याय की इस लड़ाई में वे पूरे देश में कैंडल मार्च निकालेंगे।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

डियर खान सर, 4 बजे तक 1.5 GB डाटा फूँक देने वाली पीढ़ी ने ही आपको बनाया है… सवाल पूछने के उसके साहस पर...

स्मिता प्रकाश के साथ पॉडकास्ट में छात्रों के 'खान सर' ने उसी पीढ़ी को खारिज करने की कोशिश की है, जिसने डाटा फूँक कर फैसल खान को 'खान सर' बनाया है।

ममता सरकार की नई OBC आरक्षण लिस्ट पर हाई कोर्ट ने लगाई रोक, 76 जातियाँ की थी शामिल: भाजपा ने बताया- इनमें 67 मुस्लिमों...

कलकत्ता हाई कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में OBC आरक्षण की नई सूची जारी करने पर रोक लगा दी है। यह सूची राज्य की ममता बनर्जी सरकार ने बनाई है।
- विज्ञापन -