मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि के लिए लड़ रहे आशुतोष पाण्डेय को पाकिस्तान के एक नम्बर से धमकियाँ भेजी गई हैं। धमकी भेजने वाले ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में भी बम धमाके करने की बात कही है। धमकी देने वाले वॉईस नोट में यह धमकियाँ दी हैं। उसने कुल 22 वॉईस नोट भेजे हैं।
धमकी देने वाले ने कहा है कि 19 नवम्बर, 2024 को इलाहाबाद हाई कोर्ट को बम से उड़ा दिया जाएगा और साथ ही आशुतोष पाण्डेय को भी मार दिया जाएगा। इन सभी रिकॉर्डिंग को आशुतोष पांडेय ने पुलिस को दे दिया है, पुलिस इस मामले में जाँच कर रही है।
जिन आशुतोष पाण्डेय को यह धमकियाँ मिली हैं, वह कृष्ण जन्मभूमि निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं और लगातार शाही ईदगाह के खिलाफ लड़ते रहे हैं।