केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगामी बंगाल चुनाव को लेकर राज्य में ममता बनर्जी की सरकार को घेरा है। गृह मंत्री ने कहा कि आगामी बंगाल का चुनाव देश की सुरक्षा से जुड़ा है। ममता बनर्जी ने देश की सीमाओं को बांग्लादेशियों के लिए खुला छोड़ दिया है।
आगामी बंगाल का चुनाव सिर्फ बंगाल का भविष्य नहीं तय करेगा…बंगाल का चुनाव देश की सुरक्षा के साथ जुड़ा हुआ चुनाव है। क्योंकि ममता बनर्जी ने हमारे देश की सीमाओं को बांग्लादेशियों के लिए खुला छोड़ दिया है।
— Office of Amit Shah (@AmitShahOffice) June 1, 2025
TMC के आशीर्वाद से घुसपैठ हो रही है और घुसपैठ सिर्फ और सिर्फ कमल फूल की…
रविवार (01 मई 2025) को अमित शाह ने कोलकाता में आयोजित बीजेपी के ‘विजय संकल्प कार्यकर्ता सम्मेलन’ को संबोधित किया। शाह ने कहा, “बंगाल में घुसपैठ TMC नहीं बल्कि कमल ही रोक सकता है। दीदी ने घुसपैठियों के लिए बॉर्डर खोल दिया है।”
केंद्रीय मंत्री ने पश्चिम बंगाल में लगातार हिंदुओं के खिलाफ हिंसा पर बोलते हुए कहा, “लोकतंत्र में हिंसा शोभा नहीं देती। दीदी, हिम्मत हो तो बिना हिंसा के चुनाव कराकर दिखाइए, आपकी जमानत जब्त हो जाएगी।”