दिल्ली में आगामी चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने अरविंद केजरीवाल की 15 गारंटियों का ऐलान किया है। इनमें रोजगार, साफ यमुना, 24 घंटे पानी की आपूर्ति और महिलाओं के लिए महिला सम्मान योजना शामिल हैं।
अरविंद केजरीवाल ने रोजगार देने की गारंटी देते हुए कहा कि दिल्ली में बेरोजगारी दर केवल 2% है, लेकिन वह इसे भी खत्म करना चाहते हैं। उन्होंने यमुना को अगले कार्यकाल में साफ करने का वादा किया।
एक बार फिर से केजरीवाल ने वादा किया कि महिलाओं को महिला सम्मान योजना के तहत हर महीने ₹2100 दिए जाएँगे। जिसके फॉर्म कबाड़ी के पास पाए गए। इस पर, तपाशीष चक्रबर्ती नाम के यूजर अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा, “अनुवाद: मैं अपने लिए और भी बड़ा शीश महल बनवाऊँगा।” अन्य यूजर्स ने भी कड़ी टिप्पणी की और एक ने तो सीधे फर्जीवाल ही कह दिया।
Translation : I’m going to build a bigger Sheesh Mahal for myself.
— Tapashish Chakraborty (@TapashishC) January 27, 2025
इसके अलावा 60 साल से अधिक उम्र वालों के लिए संजीवनी योजना के तहत मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी। छात्रों को बस यात्रा मुफ्त और मेट्रो किराए में 50% छूट मिलेगी। बता दें कि दिल्ली में चुनाव 5 फरवरी को होंगे और 8 फरवरी को मतगणना होगी।