उत्तर प्रदेश के अयोध्या में शनिवार (1 फरवरी) को 22 साल की एक दलित युवती का वीभत्स शव बरामद हुआ। शव निर्वस्त्र था। शव की कई हड्डियाँ टूटी और उसकी आँखें निकाली हुई थीं। हाथ-पैर को रस्सी से बाँधा गया था। शरीर पर और भी कई जगह चोट के निशान हैं। आशंका है कि लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद हत्या की गई है। शव की हालत देखकर कई महिलाएँ बेहोश तक हो गईं।
दरअसल, अयोध्या के दर्शन नगर चौकी में 31 जनवरी को एक लड़की ने शिकायत दर्ज कराई गई कि वह 30 जनवरी की रात्रि में अपनी बहन के साथ सोई हुई थी, लेकिन सुबह उठी तो उसकी बहन उसके साथ नहीं थी। 1 फरवरी को शव एक खेत में मिला है। पुलिस का कहना है कि हत्या कहीं और की गई है और शव को खेत में फेंक दिया गया है। पुलिस ने आरोपितों को पकड़ने के लिए तीन टीमें बनाई हैं।
पुलिस अधिकारी का कहना है कि इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने इस मामले में फोरेंसिक टीम को बुलाकर कुछ महत्वपूर्ण साक्ष्य भी जुटाए हैं। पुलिस का कहना है कि वह जल्दी ही इस मामले का खुलासा करके आरोपितों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में सजा दिलाएगी।