गुरुवार (15 मई 2025) को अभिभावक स्कूल पहुँचे। उन्होंने बताया कि मंगलवार (13 मई 2025) को पीटी के दौरान फिजिकल टीचर सुनीता कुमारी और लाइब्रेरी टीचर श्वेता प्रिया ने कलावा पहनकर आने वाले 30 छात्रों को पहले डाँटा फिर उनकी जमकर पिटाई कर दी। गुस्साए अभिभावकों ने शिक्षिकाओं के खिलाफ कार्रवाई की माँग की है।
अभिभावकों के मुताबिक, स्कूल के प्रिंसिपल ने मामले पर चुप्पी साध ली है। साथ ही दोनों महिला टीचर ईसाई हैं और हिंदू धर्म को निशाना बना रही हैं। वहीं, दोनों टीचर ने कहा कि ऐसा उन्होंने स्कूल में अनुशासन बनाए रखने को किया था।
मामले सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने हस्तक्षेप किया है। DPO ने मामले की जाँच के बाद रिपोर्ट सीनियर अधिकारियों को भेज दी है।