Wednesday, June 25, 2025

‘गाय’ दिखाकर आरफा खानम ने बकरीद की मुबारकबाद दी, गिरफ्तारी की माँग उठते ही पोस्ट किया डिलीट: Video जारी कर माफी के लिए गिड़गिड़ाई

बकरीद के मौके पर हिंदुओं की भावनाओं को भड़काना इस्लामी कट्टरपंथियों की आदत हो गई है। इन इस्लामी कट्टरपंथियों में एक कॉन्ग्रेस की आरफा खानम भी हैं। आरफा खानम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया जिसमें ईद की मुबारकबाद देते हुए एक कुर्बानी वाले जानवर की जगह ‘गाय’ का चित्र था।

इस चित्र में एक मुस्लिम लड़का कुर्बानी के लिए गाय ले जाता दिख रहा है। पोस्ट को आरफा खानम ने सोशल मीडिया से डिलीट कर दिया है, लेकिन इसके स्क्रीनशॉट वायरल है। लोग अब आरफा की गिरफ्तारी की माँग कर रहे हैं।

आरफा का बकरीद पर किया गया पोस्ट

सोशल मीडिया पर इसे शर्मिष्ठा मामले से भी जोड़कर देखा जा रहा है। कहा जा रहा है कि शर्मिष्ठा की गिरफ्तारी तो करवा दी। अब की इसे भी गिरफ्तार करो।

इस पोस्ट के वायरल होने के बाद आरफा खानम ने सोशल मीडिया पर माफी माँगी है। उसने वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि ये पोस्ट किसी की भावना आहत करने के लिए नहीं लिखा था।

आगे उसने कहा, “मैं सभी धर्मों और मान्यताओं का पूरा सम्मान करती हूँ। जैसे ही मुझे मेरी गलती का एहसास हुआ, मैंने उसे तुरंत हटा लिया। मेरा उद्देश्य केवल त्योहार की शुभकामनाएँ साझा करना था, ना की किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना। आइए हम सभी मिलकर सौहार्द, शांति और आपसी सम्मान को बढ़ावा दें।”