कन्नड़ भाषा पर विवादित बयान देना साउथ सुपरस्टार कमल हासन को महँगा पड़ गया है। कर्नाटक हाई कोर्ट ने उन्हें कड़ी फटकार लगाते हुए साफ कहा, “आप भले ही कमल हासन हों, लेकिन आपको किसी की भावनाएँ आहत करने का कोई हक नहीं।”
मामला कमल हासन की आने वाली फिल्म ‘ठग लाइफ’ की सुनवाई के दौरान गरमाया। दरअसल, उन्होंने फिल्म प्रमोशन के दौरान कह दिया था कि ‘कन्नड़ तमिल भाषा से ही पैदा हुई है’। इस बयान से कर्नाटक में बवाल मच गया।
जस्टिस एम. नागप्रसन्ना ने नाराज़गी जताते हुए कहा कि किसी को भी लोगों की भावनाओं को ठेस पहुँचाने का अधिकार नहीं। उन्होंने हासन से पूछा कि उनके दावे का ऐतिहासिक सबूत क्या है। कोर्ट ने कहा कि अगर हासन माफी माँग लेते, तो बात खत्म हो जाती।
कमल हासन के वकील ने कहा कि बयान जानबूझकर नहीं था, पर कोर्ट ने इसे ठुकरा दिया। कोर्ट ने पूछा, “अगर आप माफी नहीं माँगते, तो फिल्म कर्नाटक में क्यों रिलीज़ होनी चाहिए? क्या आप सिर्फ पैसे कमाने आए हैं?” कोर्ट ने याद दिलाया कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मतलब यह नहीं कि आप किसी की भावनाएँ दुखाएँ।
कोर्ट ने अभी अंतिम फैसला नहीं सुनाया है, पर कमल हासन को माफी माँगने पर विचार करने की सलाह दी है।