Tuesday, February 4, 2025

गुजरात में भी आएगा UCC, CM भूपेन्द्र पटेल ने किया 5 सदस्यीय समिति का ऐलान: 45 दिन में देनी होगी रिपोर्ट, सुप्रीम कोर्ट की पूर्व जज रंजना देसाई करेंगी अध्यक्षता

उत्तराखंड के बाद गुजरात में भी समान नागरिक संहिता (UCC) लाने के लिए कदम उठाए गए हैं। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने ऐलान किया है कि राज्य में UCC कानून का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए एक समिति का गठन किया गया है। इसमें पाँच सदस्य हैं।

CM भूपेन्द्र पटेल ने बताया है कि समिति की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट की पूर्व जस्टिस रंजना देसाई करेंगी। यह समिति 45 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेंगी जिसके बाद राज्य सरकार इस पर एक्शन लेगी। सीएम भूपेन्द्र पटेल ने कहा है कि UCC से समानता की भावना आ सकेगी।

गौरतलब है कि इससे पहले 27 जनवरी, 2025 को उत्तराखंड में UCC लागू करने का ऐलान हुआ है। उत्तराखंड UCC लागू करने वाला पहला राज्य बना है। अब गुजरात इसको लेकर कदम उठा रहा है।