Tuesday, March 25, 2025

अजमेर में हिंदू सेना के अध्यक्ष पर जानलेवा हमला, फायरिंग से हुआ गाड़ी में छेद: दरगाह के ‘शिव मंदिर’ होने की कोर्ट में इन्होंने ही डाली है याचिका

अजमेर में दरगाह वाद प्रकरण से जुड़े याचिकाकर्ता और हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता की गाड़ी पर शनिवार (25 जनवरी 2025) सुबह फायरिंग की घटना सामने आई है। पुलिस के अनुसार, विष्णु गुप्ता दिल्ली लौट रहे थे, तभी लाडपुरा पुलिया के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी कार पर गोली चलाई। फायरिंग के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना की जानकारी मिलने के बाद अजमेर पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा समेत आला अधिकारी मौके पर पहुँचे। एफएसएल टीम को बुलाकर जाँच शुरू कर दी गई है। विष्णु गुप्ता और उनके ड्राइवर को इस घटना में कोई चोट नहीं आई। पुलिस के अनुसार, गुप्ता के बयान लिए जा रहे हैं और घटनास्थल से सबूत जुटाए जा रहे हैं।

विष्णु गुप्ता का कहना है कि यह हमला उन्हें डराने के लिए किया गया है, लेकिन वह डरने वाले नहीं हैं। बता दें कि विष्णु गुप्ता ने ही अजमेर दरगाह के शिव मंदिर होने की अर्जी कोर्ट में डाली है। इसके बाद से गुप्ता को कई बार धमकियाँ मिल चुकी थी, उन्होंने उन धमकियों की शिकायत भी की थी। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जाँच कर रही है।