Thursday, December 12, 2024

हिंदू सेना के विष्णु गुप्ता को सिर काटने की धमकी, एक कॉल दुबई से दूसरा कनाडा से आया: अजमेर दरगाह को शिव मंदिर बता दाखिल कर रखी है याचिका

हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता को अजमेर दरगाह में शिव मंदिर का दावा करने के बाद जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने फोन पर कहा कि उनका सिर कलम कर दिया जाएगा और केस फाइल करना बड़ी गलती थी। कॉलर ने खुद को कनाडा और दुबई से होने का दावा किया।

विष्णु गुप्ता ने दिल्ली के बाराखंभा थाने में शिकायत दर्ज कराई और कहा कि ऐसी धमकियों से वे डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कोर्ट के जरिए अपने मंदिरों को वापस लेने का संकल्प दोहराया।

गौरतलब है कि विष्णु गुप्ता ने अजमेर दरगाह में प्राचीन शिव मंदिर की मौजूदगी का दावा करते हुए केस दर्ज कराया था। कोर्ट ने उनकी याचिका स्वीकार कर 20 दिसंबर को सुनवाई की तारीख तय की है। पुलिस फिलहाल मामले की जाँच कर रही है।