ईरान की युवा गायिका परास्तू अहमद ने बिना हिजाब के एक वर्जुअल कॉन्सर्ट करने की हिम्मत दिखाई तो ईरान के प्रशासन ने उन्हें गिरफ्तार करके जेल में डाल दिया।
27 साल की परस्तू अहमदी पर 14 दिसंबर को ईरान पुलिस ने कार्रवाई की। उनकी गलती बस ये थी कि उन्होंने एक काले रंग की स्लीवलेस ड्रेस में बिना हिजाब पहने यूट्यूब पर एक कॉन्सर्ट में भाग ले लिया।
बुधवार (11 दिसंबर 2024) को उनकी वीडियो यूट्यूब पर अपलोड की गई। इसमें वह 4 अन्य पुरुष कलाकारों के साथ नजर आ रही थीं। वीडियो अब तक 16 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इसी के वारयल होने के बाद कट्टरपंथियों ने उन्हें गाली दी, फिर उनके खिलाफ शिकायत हुई और गुरुवार को कार्रवाई हुई। बाद में पुलिस ने उन्हें माजंदरान प्रांत की राजधारनी सारी में अरेस्ट किया।