Sunday, March 2, 2025

चुनाव लड़ने के लिए करते हैं ST लड़कियों से निकाह: झारखंड के मुस्लिमों ने खोली अपनी पोल, कैमरे पर स्वीकारा

झारखंड में विधानसभा चुनाव के बीच एक वीडियो सामने आई है जिसमें मुस्लिम व्यक्ति स्वीकार कर रहा है कि वो क्षेत्र में जमीन खरीदने के लिए और चुनाव लड़ने के लिए जनजातीय महिलाओं से शादी करते हैं।

ये वीडियो ई-ऑर्गनाइजर की पत्रकार सुभी विश्वकर्मा और आजाद निशांत द्वारा लिए गए इंटरव्यू की वायरल क्लिप है। वीडियो में व्यक्ति को कहते सुना जा सकता है, “बरहेट विधानसभा अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित सीट है। यही कारण है कि हम जनजातीय महिलाओं से शादी करते हैं, लेकिन उनकी सहमति से।”

सुन सकते हैं कि इंटरव्यू के दौरान इन लोगों ने ये माना कि धर्मांतरण के बाद होने वाले निकाह चुनाव लड़ने के लिए किए जाते हैं। इन अंतर-धार्मिक शादियों को जमाई टोला के नाम से जाना जाता है। शादी करने वालों का उद्देश्य भूमि खरीदना भी होता है।

सुभी अपने ट्वीट में ये भी बताया कि वो रिपोर्टिंग के दौरा राजमहल संसदीय क्षेत्र की वर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष मोनिका किस्कू के पासई गई थीं जिन्होंने बताया कि उन्होंने पहले उमैद अली से निकाह किया था और बाद उमैद के निकाह के बाद उन्होंने दोबारा एजाज से शादी की।