Sunday, March 16, 2025

वक्फ बिल पेश होते ही दोनों सदन में विपक्ष ने किया हंगामा, कॉन्ग्रेस ने ‘मुस्लिम अधिकारों’ पर बताया हमला: सांसद इमरान मसूद बोले- मुस्लिमों के खिलाफ फैला रहे नफरत

संसद के बजट सत्र के अंतिम दिन गुुरुवार (13 फरवरी 2025) को जगदंबिका पाल की अगुवाई वाली संयुक्त संसदीय समिति (JPC) ने वक्फ संशोधन विधेयक पर अपनी रिपोर्ट सदन में पेश की। इसको लेकर विपक्षी दलों ने जोरदार हंगामा और नारेबाजी की। इसके बाद लोकसभा की कार्रवाई दोपहर के लिए स्थगित कर दी गई। वहीं, राज्यसभा में इस विधेयक को लेकर जमकर हंगामा हुआ।

भाजपा सांसद मेधा विश्राम कुलकर्णी ने वक्फ पर जेपीसी रिपोर्ट राज्यसभा में पेश की। उच्च सदन ने रिपोर्ट को स्वीकार भी कर लिया है। विपक्षी सदस्यों ने वक्फ बिल को वापस लेने की माँग करते हुए इसे अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर हमला बताया। कॉन्ग्रेस के लोकसभा नेता इमरान मसूद ने कहा कि मुस्लिमों के खिलाफ नफरत का माहौल बनाया जा रहा है। वहीं, कॉन्ग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने इसमें गंभीर संवैधानिक खामियाँ बताईं।

JPC की अगुवाई कर रहे जगदंबिका पाल ने कहा है कि इस बिल पर बहुत चर्चा हुई है। इससे संबंधित हर किसी से बात हुई है। उन्होंने कहा कि पूरे देश से ब्यौरा लेकर रिपोर्ट तैयार की गई है और उसके आधार पर 14 क्लॉज में 25 संशोधन स्वीकार किए गए हैं। जगदंबिका पाल ने कहा कि (विपक्ष के) कुछ लोग कह रहे हैं कि उनकी बात नहीं सुनी गई, ये गलत है।