Saturday, June 21, 2025

सरकारी नर्सिंग कॉलेज से प्रिंसिपल स्वर्णलता पीटर ने शिवलिंग फिंकवाया, छात्रों की भूख-हड़ताल के बाद फिर से शुरू हुई पूजा-अर्चना: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर की घटना

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर के सरकारी नर्सिंग कॉलेज में सोमवार (16 जून 2025) को प्रिंसिपल स्वर्णलता पीटर ने दो छात्राओं के झगड़े के बाद कॉलेज में बना शिवलिंग हटवा दिया। घटना के बाद हिंदू संगठन और बड़े अधिकारी वहाँ पहुँच गए और घंटों तक हंगामा चलता रहा।

अमर उजाला रिपोर्ट के अनुसार, कुछ दिनों से कुछ मुस्लिम छात्राएँ एक हिंदू छात्रा को धर्म के नाम पर परेशान कर रही थीं। उनकी बात सुनकर प्रिंसिपल ने शिवलिंग फिंकवाया। जब हिंदू छात्राओं ने विरोध किया, तो प्रिंसिपल ने शिवलिंग दोबारा रखवाने से मना कर दिया। बस, फिर क्या था, हिंदू छात्राओं ने भूख हड़ताल शुरू कर दी।

काफी मशक्कत के बाद, प्रिंसिपल को हार माननी पड़ी। प्रिंसिपल ने अपनी गलती मानी और कहा कि शिवलिंग फिर से स्थापित कर दिया जाएगा। बड़े अधिकारियों ने भी छात्राओं का साथ दिया।

छात्राओं के हाथों ही शिव जी की मूर्ति को वापस स्थापित किया। छात्राओं को करीब 300 शिव मूर्तियाँ भी मिलीं। इस घटना के बाद प्रिंसिपल और उप-प्रिंसिपल पर कार्रवाई हो सकती है, क्योंकि अधिकारियों ने साफ कहा है कि आस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।