उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। जिले में कोई मांस की दुकान संचालित नहीं की जाएगी। अयोध्या के मेयर गिरीश पति त्रिपाठी ने बताया कि शराब पर भी जल्द बैन लगाने की योजना बनाई जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अयोध्या स्थित राम पथ, 14 कोसी परिक्रमा मार्ग और पंचकोसी मार्ग पर मांस की दुकानों को हटाने के आदेश दे दिए गए हैं। इन जगहों पर कुल 22 मांस की दुकाने संचालित हैं। संचालकों को 7 दिन के भीतर दुकानें हटाने का नोटिस भेज दिया गया है। ऐसा न करने पर कार्रवाई के सख्त निर्देश हैं।
खाद्य एवं उर्वरक आयुक्त मानिक चंद ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में मांस की दुकानों के संबंध में शिकायत की गई थी। इसके बाद टीम ने दुकानों का निरीक्षण किया। यहाँ धार्मिक रास्तों पर 22 मीट की दुकानें मिली, जिन्हें अब हटाने के आदेश दिए गए हैं।