Sunday, July 13, 2025

पीएम मोदी ने ISS पर शुभांशु शुक्ला से की बात, पूछा- साथियों को गाजर का हलवा खिलाया? : बोले- अंतरिक्ष में लहराया भारत का परचम, आपके साथ 140 करोड़ लोगों की शुभकामनाएँ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (28 जून 2025) को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर मौजूद भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से वीडियो कॉल पर बात की। शुभांशु 25 जून को Axiom-4 मिशन के तहत ISS पहुँचे हैं, जो 41 साल बाद अंतरिक्ष में भारत का ऐतिहासिक कदम है।

पीएम मोदी ने कहा, “आप भारत से दूर हैं, लेकिन 140 करोड़ भारतीयों के सबसे करीब। आपके नाम में शुभ है और आपने भारत का परचम लहराया।” उन्होंने पूछा, “सब कुछ ठीक है? गाजर का हलवा अपने साथियों को खिलाया?” शुभांशु ने जवाब दिया, “सब ठीक है। देश के प्यार और आशीर्वाद से गर्व महसूस कर रहा हूँ। 400 किमी की यह यात्रा मेरे लिए खास है।”

शुभांशु इस मिशन के पायलट भी हैं। वो और उनकी टीम 14 दिन तक ISS पर वैज्ञानिक प्रयोग करेंगे, जिनमें 7 भारतीय प्रयोग शामिल हैं। यह मिशन भारत के गगनयान प्रोग्राम के लिए भी अहम है। पीएम ने उनकी उपलब्धि पर बधाई दी और कहा कि वे देश के लिए प्रेरणा हैं।