Tuesday, January 7, 2025

5 वामपंथियों ने कुल्हाड़ी से काट डाला था RSS कार्यकर्ताओं को… सबको सुप्रीम कोर्ट से भी उम्रकैद: मार कर फेंक दिया था दलदल में

सुप्रीम कोर्ट ने केरल के थलेसरी में 2002 में दो RSS कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले 5 वामपंथियों को उम्रकैद की सजा बरकरार रखी है। इन्हें निचले कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी। इस फैसले को केरल हाई कोर्ट ने भी बरकरार रखा था।

हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ वामपंथी हत्यारे सुप्रीम कोर्ट पहुँचे थे। सुप्रीम कोर्ट ने इनकी याचिका खारिज करते हुए उम्रकैद की सजा बरकरार रखी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मामले में कुछ विरोधभास वाले तत्व हैं, इस आधार पर हत्या की पूरी घटना झूठी नहीं मानी जा सकती।

गौरलतब है कि सुजीस और सुनील की हत्या 2 मार्च, 2002 को केरल के कन्नूर में कर दी गई थी। उन्हें सोते समय CPI(M) कार्यकर्ताओं ने कुल्हाड़ियों से काट दिया था। इसके बाद उनके शव को दलदल वाले खेतों में फेंक दिया गया था।