OpIndia is hiring! click to know more
Saturday, April 12, 2025

मुर्शिदाबाद में इस्लामी भीड़ ने लूटपाट के बाद पिता-पुत्र को चाकू से गोदकर मारा, गोली से घायल किशोर की भी मौत: बंगाल में वक्फ कानून के विरोध में कट्टरपंथियों का उत्पात

वक्फ कानून के विरोध के नाम पर हिंसक भीड़ ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में शनिवार (12 अप्रैल 2025) को पिता और बेटे की पीट-पीटकर और फिर चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान हरगोविंद दास (पिता) और चंदन दास (बेटे) के रूप में हुई है। दोनों मूर्तिकार हैं और हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियाँ बनाते थे। वहीं, गोली लगने से एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।

मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरगंज ब्लॉक के गाँव पर हमला कर दिया। न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, दोनों की लाश इनके घर में मिले। इनके शरीर पर चाकू के कई घाव हैं। परिजनों का कहना है कि उनके घर में लूटपाट की गई और फिर पिता-पुत्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। बता दें कि इससे पहले शुक्रवार (11 अप्रैल) को जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम भीड़ ने धुलियान में हिंसा की थी।

उस दौरान गोली लगने से एक व्यक्ति घायल हो गया था। अस्पताल में शनिवार को उसकी मौत हो गई। मुर्शिदाबाद में अब तक 3 लोगों की मौत हो गई है। हिंसाग्रस्त इलाकों में धारा 163 लागू कर दिया गया है। वहीं, इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है। बंगाल के मुर्शिदाबाद, नॉर्थ 24 परगना, साउथ 24 परगना, मालदा सहित कई जिलों में इस्लामी भीड़ वाहनों, एंबुलेंस, पुलिस और दुकानों को निशाना बना रही है।