Friday, November 22, 2024
Homeबड़ी ख़बरस्वामी असीमानंद और कर्नल पुरोहित के बहाने: 'सैफ्रन टेरर' की याद में

स्वामी असीमानंद और कर्नल पुरोहित के बहाने: ‘सैफ्रन टेरर’ की याद में

दूसरे हिस्से में बताया जाता कि कैसे एक निर्दोष को, जो पाँच वक्त का नमाज़ी था, मोदी और अमित शाह ने दस सालों तक प्रताड़ित किया कि गोधरा में रुकी साबरमती एक्सप्रेस में आग उसी ने लगाई ताकि भीतर के हिन्दू जल कर मर जाएँ।

कल दो घटनाएँ हुईं, और दोनों ही पर मीडिया का एक गिरोह चुप है। अगर यही बात उल्टी हो जाती तो अभी तक चुनावों के मौसम में होली की पूर्व संध्या पर देश को बताया जा रहा होता कि भगवा आतंकवाद कैसे काम करता है। चैनलों पर एनिमेशन और नाट्य रूपांतरण के ज़रिए बताया जाता कि कैसे एक हिन्दू ने ट्रेन में बम रखे और दुसरे समुदाय वालों को अपनी घृणा का शिकार बनाया। 

फिर दूसरे हिस्से में बताया जाता कि कैसे एक निर्दोष व्यक्ति को, जो पाँच वक्त का नमाज़ी था, मोदी और अमित शाह ने दस सालों तक प्रताड़ित किया कि गोधरा में रुकी साबरमती एक्सप्रेस में आग उसी ने लगाई ताकि भीतर के हिन्दू जल कर मर जाएँ। बताया जाता कि अल्पसंख्यक कैसे एक सरकारी तंत्र की घृणा का शिकार हो रहा है क्योंकि हिन्दू वोटों का चुनावों के समय ध्रुवीकरण करना है। 

लेकिन हुआ इसके उलट कि असीमानंद को बरी किया गया और याकूब को सोलह साल बाद आजीवन क़ैद की सजा मिली। मैं साम्प्रदायिक बात नहीं कर रहा, मैं तो वो कर रहा हूँ जो सबको करना चाहिए। ऐसे मौक़ों पर उन तमाम लोगों से सवाल पूछा जाना चाहिए कि भगवा आतंकवाद कहाँ है? सैफ्रन टेरर के जिस तर्क पर ‘आतंक का कोई मज़हब नहीं होता’ से ‘हिन्दू भी आतंकवाद में संलिप्त हैं’ कहकर, इस्लामी आतंक के समकक्ष हिन्दू आतंकवाद की बात को मेनस्ट्रीम करने की कोशिश की गई थी, वो फुस्स हो चुकी है।

ऐसे में ही कर्नल पुरोहित याद आते हैं। उनको याद करना ज़रूरी है, क्योंकि वो भी चिदम्बरम की शैतानी खोपड़ी से उपजे इन शब्दों के घेरे में काफी समय तक रहे। उनकी वेदना उनके और उनके परिवार के अलावा कोई समझ भी नहीं सकता। असीमानंद को भी यूपीए के कार्यकाल में, कर्नल पुरोहित ही की तरह टॉर्चर किया जाता रहा। वहीं साबरमती ट्रेन में आग लगाकर 59 हिन्दुओं की जान लेने में शामिल याकूब को अल्पसंख्यक होने का सुरक्षा कवच हासिल था। 

कर्नल पुरोहित सेना के बेहतरीन अफ़सरों में से एक थे जिन्हें कॉन्ग्रेस के धूर्त नेताओं ने कथित अल्पसंख्यकों के वोटों के लिए ‘सैफ्रन टेरर’ के नाम पर एक उदाहरण बनाने के लिए इस्तेमाल किया। उनकी कहानी जाननी ज़रूरी है, अगर आप नहीं जानते हैं। 

मराठा लाइट इन्फैन्ट्री के एक अफसर को साठ किलो आरडीएक्स चुराकर मालेगाँव ब्लास्ट का दोषी बनाया जाता है जिसमें कॉन्ग्रेस की सरकार होने के बावजूद छः सालों तक चार्जशीट दायर नहीं की जा सकी। अफसर का नाम है कर्नल श्रीकांत पुरोहित। नाम तो सबने सुना ही होगा।

एक और टर्म चला था यूपीए के शासनकाल में जब कर्नल पुरोहित को मकोका के अंतर्गत बंद किया गया था: सैफ्रन टेरर, यानि भगवा आतंकवाद। ये टर्म सिर्फ एक, वो भी कल्पनाशक्ति के आधार पर, हिन्दू संगठन द्वारा तथाकथित ब्लास्ट के नाम पर दे दिया गया। जबकि वही व्यक्ति हमेशा ये कहता रहा कि हालाँकि हर आतंकी हमला मजहब विशेष के नाम वाले लोग कर रहे हैं, फिर भी हम उसे इस्लामी आतंक नहीं कहेंगे। भगवा आतंक कहेंगे, हिन्दू आतंकी संगठन कहेंगे, लेकिन समुदाय विशेष वाले हमले में वही विवेचना नहीं होगी।

हिटलर के समय में गोएबल्स ने कहा था कि एक झूठ बोलो, उसे सीधा रखो, उसे बार-बार बोलते रहो, और अंततः लोग उसे सच मान लेंगे। कर्नल पुरोहित और सैफ्रन टेरर का वही हुआ। चिदंबरम जैसे नामी चोर ने ये शब्द बोले, और फिर उसे चाटुकार पत्रकारों ने, जिनकी ज़िंदगी लुट्यन पत्रकारिता की प्रेस्यावृति में बीती, लगातार चलाया। और फिर वो समय भी आया कि भगवा आतंकवाद एक स्थापित वाक्याँश हो गया।

आपको शायद पता नहीं हो, लेकिन आज भी कर्नल पर कोई चार्ज नहीं लगा। कोर्ट को कोई सबूत नहीं मिला। इसके उलट महाराष्ट्र के एटीएस के ऊपर ये आरोप है कि उनके अफ़सर हेमंत करकरे (जो मुंबई हमले में आतंकियों की गोली का शिकार हुए) ने कर्नल पुरोहित को फँसाने के लिए आरडीएक्स ख़ुद रखा था और फिर कर्नल को उसी आधार पर गिरफ़्तार किया गया। 

कर्नल पुरोहित सेना के एक बेहतरीन अफ़सर माने जाते हैं। लेकिन उनकी ज़िंदगी का एक बहुत बड़ा हिस्सा उन्हें देशद्रोही बनाने की कोशिश में तात्कालिक सरकार ने तबाह कर दिया। कभी समय मिले तो कर्नल पुरोहित की पत्नी अपर्णा जी का इंटरव्यू सुनिएगा कि करकरे ने किस-किस तरह की प्रताड़नाएँ दी जेल में। उनके चारों हाथ-पाँव को हर तरफ खींचा जाता था, बेतहाशा पीटा जाता था, और अंततः उनकी स्थिति ये बना दी गई कि उन्हें खड़े होने में परेशानी होती है। उन्हें लगातार धमकी दी जाती रही कि वो क़बूल करे कि वो गुनहगार है वरना उसकी माँ, बहन और पत्नी को उसके सामने नंगा करके परेड कराया जाएगा।

ये सब किस लिए? समुदाय विशेष का वोट लेने के लिए? ये साबित करने के लिए कि हिन्दुओं की एक तथाकथित संस्था समुदाय विशेष के सिमी की समकक्ष है? हिन्दुओं के ख़िलाफ़ एक साज़िश रचने के लिए और अपनी राजनैतिक पहचान बचाए रखने के लिए? तुष्टीकरण की राजनीति और पक्षपाती पत्रकारिता के दौर में याकूब मेमन के ख़िलाफ़ सबूत होने के बावजूद, 22 साल तक ट्रायल चलने के बावजूद सुबह के चार बजे सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खुलवाया जाता है। लेख लिखे जाते हैं कि ये एक्स्ट्राजुडियशियल किलिंग है, और प्रबुद्ध वर्ग मान लेता है कि ऐसा ही है।

आज ये सारे दोगले पत्रकार, नंगे नेता, और छद्मबुद्धिजीवियों की पूरी जमात इस विषय पर कुछ नहीं बोल रही। आज सैफ्रन टेरर नामक परिभाषा को ढोते-ढोते पत्रकारिता चमकाने वाले, डिबेटों की महफ़िल लूटने वाले, प्राइम टाइम शो में बवाल काट देने वाले सब गायब हैं?

असीमानंद, कर्नल पुरोहित, सैफ्रन टेरर आदि इस बात के परिचायक हैं कि कॉन्ग्रेस पार्टी वोट पाने के लिए किस हद तक गिर सकती है। आमतौर पर पार्टियाँ विपक्ष के नेताओं का अपना निशाना बनाती रही हैं, लेकिन कॉन्ग्रेस के नाम थोड़े अलग तरह की बातें हैं। ये पहली पार्टी होगी जिसने सेना के अफ़सर को, राजनैतिक महात्वाकांक्षा की बलि चढ़ाया। ये पहली पार्टी थी जिसने इस देश में दंगे किए, कराए और एक धर्म विशेष के लोगों की सामूहिक हत्याएँ की। दंगे दो समुदायों में होते हैं, यहाँ एक सत्ताधारी पार्टी ने किया था।

कर्नल पुरोहित और असीमानंद जैसों को फँसाना, उसे चर्चा का विषय बनाकर, भगवा आतंक, हिन्दू टेरर जैसे शब्दों को बोलचाल में लाना, सिर्फ एकेडमिक एक्सरसाइज़ नहीं था। इस पूरे प्रक्रिया में सेना की छवि ख़राब हुई कि एक अफ़सर ही देश में आतंकवादी गतिविधि कर रहा है। इस पूरे प्रक्रिया में पूरे धर्म को, जिसका इतिहास और वर्तमान सहिष्णुता का पैमाना रहा है, आतंकवादी बताने की कोशिश की। जबकि सबको पता है कि आतंक का ठप्पा कहाँ लगा है, और क्यों। 

कर्नल पुरोहित को याद रखिए। उन्हें इसलिए याद रखिए कि हमारे-आपके जीवन काल में ही फिर कोई सत्ताधारी पार्टी वोट के लिए नीचे गिरेगी। उन्हें इसलिए याद रखिए ताकि याद रहे कि इस देश की मीडिया, पूरी दुनिया की तरह ही, बिकी हुई है और सत्ता की गोद में पलती है। उन्हें इसलिए याद रखिए ताकि याद रहे कि प्राइम टाइम एंकरों के डिबेटों में कितनी खोखली बातें होती हैं। उन्हें याद रखिए क्योंकि वो फ़ौज के बेहतरीन अफ़सर हैं।

सैफ्रन टेरर को भी याद रखिएगा। वो इसलिए कि इन दो शब्दों से एक पार्टी उस धर्म को बदनाम कर रही थी जिसने हर क़िस्म के लुटेरों को, मंदिर गिराने वालों को, बलात्कारियों की औलादों को, राजा बन गए लुटेरों की सन्तानों और उनकी पीढ़ियों के आतंक को सहा है। सहिष्णुता अगर हिन्दुओं में नहीं है, और हिन्दुस्तानियों में नहीं है तो फिर वो धरती पर कहीं हो ही नहीं सकती। इसलिए हिन्दू टेरर, भगवा आतंकवाद को याद रखिएगा। ये शब्द सिर्फ अक्षरों के झुंड नहीं, ये पूरी राजनीति का वो गंदा चेहरा हैं जो हमारे नेता बार-बार दिखाते रहते हैं।  

इस आर्टिकल का वीडियो यहाँ देखें


Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

अजीत भारती
अजीत भारती
पूर्व सम्पादक (फ़रवरी 2021 तक), ऑपइंडिया हिन्दी

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

सालों तक मर्जी से रिश्ते में रही लड़की, नहीं बनता रेप का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की FIR: कहा- सिर्फ ब्रेक अप हो...

सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में शादी के झूठे वादे के आधार पर किए गए रेप की FIR को खारिज कर दिया और आरोपित को राहत दे दी।

AAP ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए निकाली पहली लिस्ट, आधे से ज्यादा बाहरी नाम, 3 दिन पहले वाले को भी टिकट: 2 पर...

AAP ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। इनमें से 6 उम्मीदवार भाजपा और कॉन्ग्रेस से आए हुए हैं।
- विज्ञापन -