लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिली प्रचंड जीत के बाद देश के विपक्षी राजनीतिक दलों में अब उथल-पुथल का दौर चल पड़ा है। इस बीच, गुजरात में प्रमुख ओबीसी नेता के तौर पर उभरकर सामने आए अल्पेश ठाकोर ने 15 विधायकों द्वारा कॉन्ग्रेस को छोड़ने की बात कही है। उनका कहना है कि सभी विधायक पार्टी से तंग आ चुके हैं और पार्टी छोड़ रहे हैं।
Alpesh Thakor: It was our decision & the voice of my conscience that we don’t want to be here. We want to work for our people & the poor with help of the govt…Wait and watch, more than 15 MLAs are leaving Congress, everyone is distressed. More than half of the MLAs are upset. https://t.co/3HtNhItl3e
— ANI (@ANI) May 28, 2019
ठाकोर ने कहा, “यह हमारा फैसला था और मेरी अंतरात्मा की आवाज थी कि हम यहाँ (कॉन्ग्रेस में) नहीं रहना चाहते। हम सरकार की मदद से अपने लोगों और गरीबों के लिए काम करना चाहते हैं। इंतजार कीजिए और देखिए, 15 से ज्यादा विधायक कॉन्ग्रेस छोड़ रहे हैं, सभी तंग आ चुके हैं। आधे से ज्यादा विधायक परेशान हैं।” उन्होंने आगे कहा, “मेरे लोग गरीब और पिछड़े हैं। उन्हें सरकार के समर्थन की जरूरत है। मैं परेशान था कि मैं अपने लोगों को वो नहीं दे सका, जिसका मैंने इरादा किया था। मेरे संगठन की राय है कि जहाँ हमारा सम्मान नहीं होता वहाँ हमें नहीं होना चाहिए।”
Gujarat MLA and OBC leader Alpesh Thakor said Congress leaders who reiterate that scams have taken place are suffering from a “chemical locha” (chemical imbalance) in their minds
— ANI Digital (@ani_digital) May 28, 2019
Read @ANI Story | https://t.co/80ZkJ5jLwz pic.twitter.com/wjCBjwWP4A
बता दें कि, अल्पेश ठाकुर ने गुजरात विधानसभा 2017 से पहले कॉन्ग्रेस पार्टी ज्वाइन किया था और पिछले महीने लोकसभा चुनाव से पहले ये कहते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था कि पार्टी के अंदर उनके समुदाय को अपमान का सामना करना पड़ रहा है। कॉन्ग्रेस के पास लोग नहीं है, पार्टी चेला-चपाटा से भरी हुई है। ठाकोर ने मंगलवार (मई 28, 2019) को समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि जो कॉन्ग्रेस नेता बार-बार ये बोल रहे हैं कि स्कैम हुआ है, उनके दिमाग में ‘कैमिकल लोचा’ है। उन्होंने कहा, “कॉन्ग्रेस इस बात को समझने में विफल रही कि वास्तव में लोग क्या चाहते हैं। वह सिर्फ ये नारा लगाते रहे- ‘घोटाला हुआ, घोटाला हुआ’। कोई घोटाला नहीं था, उनके दिमाग में घोटाला था, उनके दिमाग में कैमिकल लोचा था।”
Gujarat MLA and OBC leader Alpesh Thakor who resigned from the Congress party last month said that he will not join BJP though he is in contact with several of the BJP leaders.
— ANI Digital (@ani_digital) May 28, 2019
Read @ANI Story | https://t.co/7RVeHhE9G4 pic.twitter.com/cJ843jC27T
अल्पेश ठाकोर ने सोमवार (मई 27, 2019) को गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल से मुलाकात की थी। उस मुलाकात के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वो भाजपा में शामिल हो सकते हैं। मगर अल्पेश ने भाजपा में शामिल होने की खबरों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि वो एक विधायक हैं और वो अपने क्षेत्र से जुड़े कामों को लेकर कई नितिन पटेल से मुलाकात की थी। उनका भाजपा में शामिल होने का कोई इरादा नहीं है।