Sunday, December 22, 2024
HomeराजनीतिED की हिरासत में AAP विधायक अमानतुल्लाह खान, घर पर छापेमारी के बाद एजेंसी...

ED की हिरासत में AAP विधायक अमानतुल्लाह खान, घर पर छापेमारी के बाद एजेंसी ने की कार्रवाई: सास की बीमारी की दुहाई दे बचने की कर रहे थे कोशिश

अमानतुल्लाह खान ने दावा किया था कि ईडी के लोग उन्हें गिरफ्तार करने आए हैं। हालाँकि तब मीडिया में कहीं और ईडी के हवाले से ऐसी बात सामने नहीं आई थी। अब वीडियो आई है जिसमें अमानतुल्लाह खान को अधिकारी गाड़ी में बैठाकर ले जा रहे हैं।

दिल्ली के ओखला से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान को प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी हिरासत में ले लिया है। ये खबर कुछ समय पहले आई। इससे पहले AAP विधायक ने ट्वीट करते हुए बताया था कि उनके घर आज सुबह (2 सितंबर 2024) ईडी आई है। अमानतुल्लाह खान ने दावा किया था कि ईडी के लोग उन्हें गिरफ्तार करने आए हैं। हालाँकि मीडिया में कहीं और ईडी के हवाले से गिरफ्तारी की बात सामने नहीं आई थी, मगर अब वीडियो आई है जिसमें अधिकारी उन्हें पकड़कर ले जा रहे हैं।

इससे पहले अमानतुल्लाह खान द्वारा अपने अकॉउंट से साझा की गई वीडियो शेयर में आप विधायक और ईडी अधिकारियों के बीच होती बातचीत को दिखाया गया था। वीडियो में अमानतुल्लाह खान दरवाजे पर खड़े अधिकारियों से कह रहे थे, “मैंने आपसे चार दिन का समय माँगा था, मेरी सास का अभी तीन दिन पहले ऑपरेशन हुआ है और आप मुझे अरेस्ट करने के लिए आ गए।”

वहीं ऑफिसर उन्हें कह रहे थे, “आपने यह कैसे मान लिया कि हम आपको अरेस्ट करने आए हैं।” इस पर खान ने कहा, “अगर आप अरेस्ट करने नहीं आए हैं तो क्यों आए हैं।” वहीं अमानतुल्लाह खान की बीवी ने कहा, “तीन कमरों के घर में किस चीज का सर्च है? मेरी माँ को कैंसर है। उनका ऑपरेशन हुआ है। अगर मेरी माँ को कुछ भी हुआ तो मैं आपको कोर्ट लेकर जाऊँगी।”

आप विधायक इस दौरान कहते रहे, “मेरे पास क्या है जो आप लोग सर्च को आ गए हैं।” अपने अकॉउंट पर वीडियो साझा करते हुए उन्होंने कहा, “सुबह के 7 बजे हैं और ईडी वाले मेरे घर पर सर्च वारंट के नाम पर मुझे अरेस्ट करने के लिए आए हैं, मेरी सास को कैंसर हैं, अभी चार दिन पहले उनका ऑपरेशन हुआ है, वो भी मेरे घर पर हैं और मैंने इनको लिखा भी था। मैंने हर नोटिस का जवाब मैंने इनको दिया है, सर्च वारंट के नाम पर इनका मकसद सिर्फ मुझे गिरफ्तार करना है, हमारे कामों को रोकना है।”

अमानतुल्लाह खान ने आगे कहा, “ईडी वाले पूरी आम आदमी पार्टी को परेशान करने में लगे हैं। फर्जी मुकदमे लगाए जा रहे हैं, परेशानी खड़ी की जा रही है। अभी सीएम जेल में हैं, पूर्व उप सीएम जेल से आए हैं, और सत्येंद्र जैन जेल में हैं और अब मुझे गिरफ्तार करने चाहते हैं। सिर्फ इनका मकसद है हम लोगों को तोड़ना और हमारी पार्टी को तोड़ना है। लेकिन हम डरने वाले नहीं है। जेल भेजेंगे तो हम जेल जाने के लिए तैयार हैं। हमें कोर्ट से पूरी उम्मीद है जिस तरह का इंसाफ उन्होंने हमेशा दिया है वैसे ही आगे भी देंगे।” अमानतुल्लाह खान ने बताया कि ये कोई 2016 का मुद्दा है जिसकी जाँच एसीबी, सीबीआई, ईडी और सीबीआई कर चुकी है। उनके मुताबिक सीबीआई ये कह चुकी है कि कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ है फिर भी ये लोग आ गए हैं।

गौरतलब है कि अमानतुल्लाह खान के घर के बाहर की एक वीडियो भी सामने आई थी। इस वीडियो में खान के घर के बाहर सुरक्षा जवान तैनात दिखाई दे रहे थे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘गृहयुद्ध छेड़ना चाहते हैं राहुल गाँधी’: कॉन्ग्रेस नेता को 7 जनवरी को बरेली की कोर्ट में हाजिर होने का आदेश, सरकार बनने पर जाति...

राहुल गाँधी ने अपनी पार्टी का प्रचार करते हुए कहा था कि यदि कॉन्ग्रेस केंद्र में सरकार बनाती है, तो वह वित्तीय और संस्थागत सर्वेक्षण करेगी।

कानपुर में 120 मंदिर बंद मिले: जिन्होंने देवस्थल को बिरयानी की दुकान से लेकर बना दिया कूड़ाघर… वे अब कह रहे हमने कब्जा नहीं...

कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने एलान किया है कि सभी मंदिरों को कब्ज़ा मुक्त करवा के वहाँ विधि-विधान से पूजापाठ शुरू की जाएगी
- विज्ञापन -