Monday, December 23, 2024
HomeराजनीतिAAP मंत्री सत्येंद्र जैन को जेल में मसाज, पूरी दिल्ली में तेल-मालिश की माँग:...

AAP मंत्री सत्येंद्र जैन को जेल में मसाज, पूरी दिल्ली में तेल-मालिश की माँग: केजरीवाल मसाज सेंटर का लगा बोर्ड

जेल के भीतर अगर किसी मंत्री को मसाज का मजा मिल रहा है तो जनता भी मसाज की डिमांड करने लगी। 'केजरीवाल मसाज सेंटर' का बोर्ड जगह-जगह दिल्ली में लगा है। जनता पूरी दिल्ली में ऐसे मसाज सेंटर की माँग कर रही है।

दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी नेता सत्येंद्र जैन जेल में बंद हैं। जेल से ही उनका हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में सत्येंद्र जैन जेल के अंदर मसाज करवाते नजर आ रहे हैं। जेल के सेल में लगे CCTV कैमरे में सत्येंद्र जैन की मसाज की तस्वीरें/वीडियो कैद हैं।

वीडियो में साफ दिख रहा है कि वह बड़े आराम से एक बिस्तर पर लेटे हुए हैं। सत्येंद्र जैन के हाथ में कुछ कागज हैं, जिसको वह पढ़ रहे हैं। उनके हाथों और पैरों में मसाज की जा रही है और इस दौरान सत्येंद्र जैन लोगों से बातचीत भी कर रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि ये अलग-अलग दिनों की तस्वीरें हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वीडियो में वे अलग-अलग कपड़ों में दिखाई दे रहे हैं।

सत्येंद्र जैन को जेल में वीवीआईपी ट्रीटमेंट: ED

जो वीडियो सामने आया है, वह 13 सितंबर 2022 का बताया जा रहा है। सीसीटीवी वीडियो तिहाड़ जेल के सेल-4 ब्लॉक A का है। इससे पहले ईडी ने भी दावा किया था कि जेल में सत्येंद्र जैन को वीवीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा है।

ED ने अपने हलफनामे में आम आदमी पार्टी नेता सत्येंद्र जैन को मसाज की सुविधा मिलने का आरोप लगाया था। ईडी ने कहा था कि सत्येंद्र जैन को समय-समय पर हेड मसाज, फुट मसाज और बैक मसाज मिलता है। यही नहीं, ED के अनुसार सत्येंद्र जैन को अन्य तरह की सुविधाएँ भी दी जा रही हैं।

ईडी ने बताया था कि चूँकि सत्येंद्र जैन जेल मंत्री हैं, इस वजह से वह अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं। अब जो तस्वीरें/वीडियो सामने आई हैं, उससे यह साबित भी हो रहा है। ED ने तिहाड़ जेल से सत्येंद्र जैन को मसाज दिए जाने वाली फुटेज ली थी, जो अब सार्वजनिक हो चुका है। खबर यह भी है कि जैन ने कोर्ट से मसाज कराते फुटेज को रोकने की अपील की थी।

सजा की जगह वीवीआईपी मजा

वीडियो सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। भाजपा एक बार फिर आम आदमी पार्टी पर हमलावर हो गई है। वीडियो के वायरल होने के बाद भाजपा ने आरोप लगाया है कि सत्येंद्र जैन को जेल में ही वीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा है। बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा:

“तो सजा की जगह सत्येंद्र जैन को मिल रहा था पूरा वीवीआईपी मजा? तिहाड़ जेल में मसाज? पाँच महीने से जमानत नहीं पाने वाले हवालाबाज के सिर की मालिश! आप सरकार द्वारा संचालित जेल में नियमों का उल्लंघन। इस तरह वसूली और मसाज के लिए आधिकारिक पद का दुरुपयोग किया गया, केजरीवाल को धन्यवाद।”

बीजेपी के इस आरोप पर दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसे राजनीति करार दिया। मनीष सिसोदिया के अनुसार सत्येंद्र जैन को डॉक्टरों ने मसाज करने की सलाह दी है क्योंकि उनका 2 ऑपरेशन किया गया था।

दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के जवाबों से हालाँकि सोशल मीडिया यूजर्स संतुष्ट नहीं हैं। लोग फोटो में गोला बना कर रिमोट कंट्रोल और मिनरल वॉटर की बोतलों पर सवाल खड़े कर रहे।

दिल्ली में जेल के भीतर अगर किसी मंत्री को मसाज का मजा मिल रहा है तो जनता भी मसाज की डिमांड करने लगी है। राम मनोहर लोहिया अस्पताल के सामने ही ‘केजरीवाल मसाज सेंटर’ का बोर्ड लगा दिया गया है। जनता पूरी दिल्ली में ऐसे मसाज सेंटर की माँग कर रही है।

सत्येंद्र जैन पर क्या हैं आरोप?

आपको बता दें कि दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में 30 मई 2022 को गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले ईडी ने जैन के परिवार और कंपनियों की 4.81 करोड़ रुपए की अचल संपत्तियाँ कुर्क की थीं। जैन पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली में कई शेल कंपनियाँ बनाईं और कोलकाता के तीन हवाला ऑपरेटरों की 54 शेल कंपनियों के माध्यम से 16.39 करोड़ रुपए के काले धन को सफेद किया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -