दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और ‘आप’ नेताओं का फेसबुक पेज मैनेज करने वालों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। मीडिया पोर्टल द इंडियन अफेयर्स ने 17 अगस्त को बताया कि कैसे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, आप नेता आतिशी मार्लेना, राज्य सभा सांसद राघव चड्ढा और अन्य नेताओं के फेसबुक पेजों को अमेरिका, कतर और लिथुआनिया (Lithuania) में रहने वाले लोग मैनेज का रहे हैं। एक्सपोज होने के तुरंत बाद विदेश में रहने वाले लोगों को हटा दिया गया है।
आप और उसके नेताओं के आधिकारिक फेसबुक पेजों की जाँच के दौरान चौंकाने वाले खुलासे किए गए है। जाँच में पाया गया है कि आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) का फेसबुक पेज 28 लोग मैनेज करते हैं। इन 28 में से 26 लोग भारत के हैं। वहीं एक व्यक्ति इनमें से अमेरिका का और दूसरा कतर (Qatar) का है। ये वही अमेरिका और कतर हैं, जो सोशल मीडिया पर किसी भी नैरेटिव और प्रोपेगेंडा को हवा देने में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं। अभी, भारत से केवल 10 एडमिन ही पेज को मैनेज करते हैं। कतर और अमेरिका सहित बाकी सभी को भारत से 16 अगस्त को ही हटा दिया गया है।
आम आदमी पार्टी के फेसबुक पेज को भारत के 34 और लिथुआनिया के शख्स द्वारा भी संचालित किया जा रहा है।
The Indian Affairs #MegaExclusive – That Has Grave National Security Implications For India & Indian Democracy#ArvindKejriwal #AAP #Facebook pic.twitter.com/6xJLHswAHS
— The Indian Affairs (@ForIndiaMatters) August 17, 2022
इस खुलासे के बाद अब भारत के केवल 13 लोग ही पार्टी के पेज को मैनेज कर रहे हैं।
राघव चड्ढा के फेसबुक पेज को भारत से चार और अमेरिका से एक व्यक्ति मैनेज करता था। दिलचस्प बात यह है कि इस मामले का खुलासा होने के बाद भारत से एक व्यक्ति को हटा दिया गया है।
आतिशी के फेसबुक पेज के एडमिन सेक्शन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालाँकि, अमन अरोड़ा के मामले में कनाडा से एक एडमिन को हटा दिया गया है।
इस खुलासे से यह बात स्पष्ट हो गई है कि ‘आप’ नेताओं के विदेशों में ऐसे लोगों को अपने एजेंडा के लिए अपॉइंट कर रखा हैं, जो उनके सोशल मीडिया अकाउंट को मैनेज कर रहे हैं। हालाँकि, जैसे ही पार्टी के नेताओं ने द इंडियन अफेयर्स की रिपोर्ट देखी, उन्होंने तुरंत बाद उन एडमिन को हटा दिया।