आम आदमी पार्टी नेता व केजरीवाल सरकार में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। हिंदुओं के धर्मांतरण वाले कार्यक्रम में जाने के बाद से लगातार राजेंद्र पाल गौतम पर सवाल उठ रहे थे। उनके इस कार्यक्रम में हिंदूविरोधी शपथ लेने की वजह से केजरीवाल को गुजरात में काले होर्डिंग्स के जरिए लोगों का विरोध झेलना पड़ा था।
टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के अनुसार, 10000 हिंदुओं के धर्मांतरण में शामिल होकर हिंदूविरोधी शपथ लेने वाले आप नेता राजेंद्र पाल गौतम ने रविवार को इस्तीफा दिया। सफाई में गौतम ने कहा है कि वो जिस कार्यक्रम का हिस्सा बने वो उनका व्यक्तिगत मामला था इससे पार्टी का या उनके मंत्री होने का कोई लेना देना नहीं है।
#Breaking
— TIMES NOW (@TimesNow) October 9, 2022
AAP minister Rajendra Pal Gautam resigns from the party.@MohitBhatt90 shares more details on the news pic.twitter.com/gp5CFZnIst
बता दें कि आप नेता झंडेवालान में आयोजित जिस कार्यक्रम में शामिल हुए थे उसमें 10 हजार हिंदुओं का धर्मांतणरण हुआ था। शपथ में कहते सुना गया था- “मैं इस बात को नहीं मानता और न ही मानूँगा कि भगवान बुद्ध विष्णु के अवतार थे। मैं इसे केवल पागलपन और झूठा प्रचार मानता हूँ। मैं श्राद्ध नहीं करूँगा और न ही पिंडदान करूँगा।”
भगवा वस्त्र पहने हुए व्यक्ति ने इस शपथ को दिलाते हुए कहा था, “मैं ब्राह्मणों द्वारा किसी भी समारोह को करने की अनुमति नहीं दूँगा। मैं हिंदू धर्म का त्याग करता हूँ, जो मानवता के लिए हानिकारक और उनके विकास में बाधक है, क्योंकि यह असमानता पर आधारित है। मैं बौद्ध धर्म को अपना धर्म स्वीकार करता हूँ।”
कार्यक्रम के दौरान, ‘आप’ के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम इन विवादास्पद लाइनों को दोहराते हुए और उस व्यक्ति के साथ मंच साझा करते हुए दिखाई दिए थे। इस कार्यक्रम की वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद बीजेपी ने आप प्रमुख और आप मंत्री के खिलाफ शिकायत दी थी। वहीं गुजरात में ब्लैक होर्डिंग्स के साथ केजरीवाल का भी विरोध हुआ था.