गुजरात के मोरबी में हुए हादसे के बाद अब उस पर राजनीति होना शुरू हो गई है। छठ पूजा का नाम लेकर आम आदमी पार्टी अपना प्रोपगेंडा फैला रही है। दिल्ली से गुजरात तक के नेता इस घटना का राजनीतिकरण करने में लगे हैं। इस बीच द लल्लनटॉप ने प्रोपगेंडा को ये कहकर हवा दी कि हादसे के समय लोग छठ पूजा मनाने के लिए इकट्ठा हुए थे।
देख सकते हैं कि आप नेता नरेश बालियान ने द लल्लनटॉप का लिंक शेयर करते हुए झूठ फैलाया। इस पर उन्हें लोगों से लताड़ भी लगी। उन्हें गिद्ध भी कहा गया लेकिन ये ट्वीट उन्होंने अब भी डिलीट नहीं किया है। वहीं लल्लनटॉप अपनी हेडलाइन चुपचाप बदल चुका है।
गुजरात में जिस पुल के गिरने से 500 लोग नदी में गिरे हैं, वो सभी छठ मना रहे थे। इतने बड़े हादसे का कौन जिम्मेदार है? पूर्वांचलियों के जान की कीमत BJP के लिए कुछ भी नही है। दिल्ली में एक सांसद यमुना घूम रहा था, अब इस घटना को सुनकर मुंह छुपा कर भाग निकलेगा। https://t.co/M2F7VAGyD1
— Naresh Balyan (@AAPNareshBalyan) October 30, 2022
गुजरात के मोरबी में हुई घटना पर द लल्लनटॉप ने जो पुरानी रिपोर्ट की उसके अर्काइव लिंक में देख सकते हैं कि कैसे इस घटना को छठ से जोड़कर दिखाया गया, जबकि सच ये है कि वहाँ लोग छठ पूजा के लिहाज से नहीं थे। फिलहाल न्यूज की हेडलाइन बदल चुकी है और पूरी खबर से छठ का नाम हटा दिया गया है। इस पूरी घटना में जिसमें 141 लोगों के मारे जाने की की खबर आ रही है उसे कई विपक्षी नेता भाजपा के विरुद्ध प्रयोग कर रहे हैं।
हैरानी की बात यह है कि इस घटना से एक दिन पहले ही आम आदमी पार्टी के नेताओं के कुछ ट्वीट आ रहे थे। ये ट्वीट बहुत संदिग्ध हैं। इसमें कहा जा रहा था, “कल भाजपा गुजरात की कब्र खोदी जाएगी” , “कल गुजरात की सियासत में 2 बड़े धमाके होंगे” , “कल भाजपा के पैर के नीचे से जमीन खिसकने वाली है।”
कल गुजरात की सियासत में दो बड़े धमाके होंगे।
— Nikhil Savani (@NikhilSavani_) October 29, 2022
कल भाजपा के पैर से जमीन खिसकने वाली है।
इन ट्वीट का अर्थ क्या है, इसे कोई समझ नहीं पा रहा है। लेकिन ये दिख रहा है कि आप नेताओं के लगातार ट्वीट के बाद ऐसी खबर आई और इसके बाद फौरन आम आदमी पार्टी भाजपा पर हमलावर भी हो गई। वहीं चश्मदीदों ने बातचीत में बताया कि शायद इस घटना को होने से रोका जा सकता था। मगर कुछ युवक पुल पर चढ़े और उन्होंने इसे हिलाने का प्रयास शुरू कर दिया। ऐसी हरकत देख कई परिवार आधे पुल से वापस लौट आए। भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस मामले में जाँच की माँग की है।
This is appalling! A bunch of young men were seen on camera kicking the cables of the #MorbiBridge before it collapsed. Eyewitnesses have also confirmed the same.
— Priti Gandhi – प्रीति गांधी (@MrsGandhi) October 30, 2022
I request CM @Bhupendrapbjp and HM @sanghaviharsh to ensure a thorough investigation of the matter. pic.twitter.com/3uAZZfvpKz
बता दें कि इस पूरी घटना में 400 के करीब लोग ब्रिज से नीचे गिरे। जिनमें लगभग 141 की मौत हो गई और करीब 200 लोग लापता बताए जा रहे हैं। राहत-बचाव की टीम लगातार लोगों को रेस्क्यू करने में जुटी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर घटना पर दुख जताया। वहीं मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा भी की जा चुकी है।