Saturday, November 23, 2024
Homeराजनीतिलालू के चरणों में ममता, पर AAP ने बैठक से पहले विपक्षी दलों को...

लालू के चरणों में ममता, पर AAP ने बैठक से पहले विपक्षी दलों को रगड़ा: कहा- समर्थन दे काॅन्ग्रेस, तभी पटना जाएँगे केजरीवाल

विपक्षी पार्टियों की बैठक से पहले विपक्षी नेताओं की राजनीति शुरू हो गई है। एक ओर जहाँ टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी के साथ पटना पहुँच लालू प्रसाद यादव के पाँव छुए। वहीं आम आदमी पार्टी ने कॉन्ग्रेस को अल्टीमेटम दिया है।

बिहार के पटना में 23 जून 2023 को होने वाली विपक्षी पार्टियों की बैठक से पहले विपक्षी नेताओं की राजनीति शुरू हो गई है। एक ओर जहाँ टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी के साथ पटना पहुँच लालू प्रसाद यादव के पाँव छुए। वहीं आम आदमी पार्टी ने कॉन्ग्रेस को अल्टीमेटम दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार सूत्रों से आई खबर में कहा जा रहा है कि आम आदमी पार्टी ने कहा है कि अगर दिल्ली अध्यादेश पर कॉन्ग्रेस समर्थन नहीं देती है तो उनकी पार्टी विपक्षी बैठक का बॉयकॉट करेगी।

इस पर कॉन्ग्रेस के संदीप दीक्षित ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “अगर वह बैठक में शामिल नहीं होते हैं तो कोई भी उन्हें (अरविंद केजरीवाल) याद नहीं करेगा। हम हमेशा से जानते थे कि वह इस बैठक में न जाने के बहाने खोज रहे थे।”

दरअसल बता दें कि केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच काफी समय से दिल्ली में अधिकारों को लेकर जंग चल रही थी। सु्प्रीम कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग का अधिकार केजरीवाल सरकार को दिया। लेकिन फिर केंद्र सरकार ‘राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण’ बनाने का अध्यादेश लाई। अब इसी मामले में आम आदमी पार्टी के प्रमुख केजरीवाल देश भर में विपक्षी नेताओं से समर्थन माँग रहे हैं ताकि यह अध्यादेश न पास हो सके।

इससे पहले वो विपक्षी दलों को पत्र लिखकर इस मुद्दे पर चर्चा करने की माँग भी उठा चुके हैं जबकि बिहार कॉन्ग्रेस के अध्यक्ष और सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने उन्हें कहा था कि केजरीवाल का ऑर्डिनेंस का मुद्दा अहम नहीं है। असली मुद्दा है कि भाजपा को कैसे हराया जाए। वहीं जब केजरीवाल ने कॉन्ग्रेस अध्यक्ष खड़गे से इस संबंध में समर्थन माँगने के लिए टाइम माँगा तो उन्हें वो टाइम भी नहीं मिला।

विपक्षी दलों का जुटान

बता दें कि पटनामें होने वाली विपक्षी दलों की इस बैठक में जदयू, आरजेडी, कॉन्ग्रेस, टीएमसी, आम आदमी पार्टी, एनसीपी, शिवसेना-यूबीटी, झामुमो, पीडीपी, नेशनल कॉन्फ्रेंस, सीपीआई, सीपीएम, डीएमके, सपा के नेता शामिल होंगे। इसमें बसपा को शामिल नहीं किया है। ऐसे में मायावती की ओर से इस विपक्षी एकता पर तंज भी कसा गया है कि दिल मिले न मिले, हाथ मिलाते चलिए।

बैठक में कॉन्ग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी और केसी वेणुगोपाल शामिल होंगे। वहीं, AAP के अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, संजय सिंह और राघव चड्ढा, TMC से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी, NCP से शरद पवार, शिवसेना (UBT) से उद्धव ठाकरे शिवसेना, जदयू से नीतीश कुमार और ललन सिंह, राजद से तेजस्वी यादव और लालू यादव, झामुमो से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, PDP से महबूबा मुफ्ती, NC से उमर अबदुल्ला, सपा के अखिलेश यादव, डीएमके से एमके स्टालिन, भाकपा महासचिव डी.राजा, भाकपा माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य नेता भी शामिल होने वाले हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मुस्लिम लड़की और हिन्दू लड़के ने की मंदिर में शादी, अब्बू ने ‘दामाद’ पर ही करवा दी रेप की FIR: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने...

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक हिन्दू युवक को मुस्लिम लड़की से शादी करने के आधार पर जमानत दे दी। लड़के पर इसी लड़की के अपहरण और रेप का मामला दर्ज है।

कॉन्ग्रेस प्रवक्ता ने दिखानी चाही PM और गौतम अडानी की तस्वीर, दिखा दी अडानी और रॉबर्ट वाड्रा की फोटो: पैनलिस्ट ने कहा, ये ‘जीजा...

शो में शामिल OnlyFact India के संस्थापक विजय पटेल ने मजाक में कहा, "यह फोटो मोदी जी के साथ नहीं, जीजा जी (राहुल गाँधी के बहनोई) के साथ है।"
- विज्ञापन -