प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कटु आलोचकों में से एक रामचंद्र गुहा ने केरल साहित्य महोत्सव में कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी की खिंचाई की। इसके बाद कॉन्ग्रेस के कुछ फुल टाइम गालीबाज ट्रोल पत्रकार मैदान में आकर राहुल गाँधी की ओर से बैटिंग करने लगे। इन्हीं में से एक नाम है स्वाति चतुर्वेदी।
रामचंद्र गुहा के बयान से बौखलाई स्वाति चतुर्वेदी ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक के बाद एक जहरीले ट्वीट करने शुरू किए। स्वाति चतुर्वेदी ने रामचंद्र गुहा को रीट्वीट करते हुए लिखा, “मेरे लिए यह विश्वास करना मुश्किल है कि मीडिया सहित किसी को भी मोदी के बारे में कोई भ्रम था। मुझे अभी तक समझ में नहीं आ रहा है कि शिक्षाविद, नीति निर्माता और मीडिया किस तरह से मोदी मिथक में पड़ गए?”
इसके साथ ही स्वाति चतुर्वेदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक झाँसा देने वाला व्यक्ति बताया है।
Sir, I find it difficult to believe that anyone at all including the media had any illusions about Modi. I still don’t understand how academics, policy makers & the media bought in to the Modi myth https://t.co/jfTbvYMoAr
— Swati Chaturvedi (@bainjal) January 18, 2020
Modi was & is a snake oil salesmen. This pretend horror at discovering the Modi reality is disingenuous https://t.co/jfTbvYMoAr
— Swati Chaturvedi (@bainjal) January 18, 2020
केरल में राहुल गाँधी के चुने जाने को भयावह बताने वाले गुहा के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए स्वाति चतुर्वेदी ने लिखा है कि रामचंद्र गुहा राहुल गाँधी के बारे में भ्रमित नजर आ रहे हैं। इसके बाद स्वाति चतुर्वेदी ने राहुल गाँधी की तारीफ करते हुए लिखा है कि आप रामचंद्र गुहा की तरह चाहे राहुल गाँधी से नफरत करें या उनकी आलोचना करिए, लेकिन वह संघ के लिए एक चुनौती की तरह काम कर रहे हैं। जिस तरह से मोदी और आईटी सेल उनके विरुद्ध झूठ से आक्रमण करता है, उनके अंदर बहुत साहस भी है।
Dislike @RahulGandhi or hate him as @Ram_Guha seems to do, he is clearly a lightening rod for the Sangh. And, has huge courage considering the way Modi & IT fell had attacked him with lies
— Swati Chaturvedi (@bainjal) January 18, 2020
स्वाति चतुर्वेदी ने अगले ट्वीट में लिखा कि इससे पहले कि आप राहुल गाँधी को रिटायर होने की सलाह दें, मुझे बताइए कि उन्होंने किस बड़े हत्यारे को पछाड़ा है?
And, before you tell @RahulGandhi to retire remind me which mass murder he presided over?
— Swati Chaturvedi (@bainjal) January 18, 2020
स्वाति चतुर्वेदी इसके बाद रामचंद्र गुहा के मुद्दे को पीछे छोड़कर वापस अपने चिरपरिचित अंदाज में लोगों को ट्वीट में जवाब देती रहीं और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके CV में सिर्फ 2002 की हत्याओं का ही जिक्र है।
Factual. Could I remind you of the 2002 riots the only highlight of Modi’s CV. The lynchings or being bigoted is record enough? https://t.co/71IYyBZmwT
— Swati Chaturvedi (@bainjal) January 18, 2020
गौरतलब है कि गुहा ने कहा था कि लोकसभा चुनाव में वायनाड से राहुल गाँधी को चुनकर केरल के लोगों ने विनाशकारी काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने राहुल गाँधी का कोई भविष्य नहीं है। केरल साहित्य महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार (17 जनवरी, 2019) को ‘राष्ट्र भक्ति बनाम अंधराष्ट्रीयता’ विषय पर बोल रहे रामचंद्र गुहा के सुर बदले-बदले से रहे। उन्होंने कहा कि ‘खानदान की पाँचवी पीढ़ी’ के राहुल गाँधी के पास भारतीय राजनीति में ‘कठोर परिश्रमी और खुद मुकाम बनाने वाले’ नरेंद्र मोदी के सामने कोई मौका नहीं है।
दरबारी लेखक रामचंद्र गुहा कॉन्ग्रेस की हार से नाराज, माँगा ‘युवराज’ राहुल का इस्तीफा
नींद से जागे ‘उपन्यासकार’ रामचंद्र गुहा, कहा अब तो कॉन्ग्रेस में वंशवाद ख़त्म करो
रामचंद्र गुहा को मुक्का किसने मारा? पुलिस ने धमकी दी या मार दिया? – शशि थरूर के Viral वीडियो का सच