बेंगलुरू दक्षिण के भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने बेंगलुरू में चल रहे ‘बेड घोटाले’ का पर्दाफाश करते हुए उन्होंने आरोप लगाया था कि बृहत बेंगलुरू महानगर पालिका (BBMP) के कुछ कर्मचारियों ने एजेंट्स के साथ मिलकर घोटाला कर रहे हैं। सूर्या ने आरोप लगाया कि इन कर्मचारियों ने होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ित मरीजों के नाम पर अस्पतालों में बेड बुक किए और बाद में उन्हें जरूरतमंद मरीजों को ऊँचे दामों पर बेंचे।
IMPORTANT Addressing issues of irregularities and anomalies in BBMP bed booking for covid patients in Bengaluru along with Bommanahalli MLA Shri. Satish Reddy, Basavanagudi MLA Shri. Ravi Subramanya and Chickpet MLA Shri. Uday Garudachar. https://t.co/mzjjiQq7AP
— Tejasvi Surya (@Tejasvi_Surya) May 4, 2021
इस मामले में मंगलवार (04 मई) को 40 वर्षीय महिला नेत्रवती और उसके 22 वर्षीय भतीजे रोहित कुमार को बेंगलुरू पुलिस ने गिरफ्तार किया था। अब खबर आ रही है कि आरोपित नेत्रवती के कॉन्ग्रेस पार्टी के साथ संबंध रहे हैं और वह कॉन्ग्रेस की कई रैलियों और कार्यक्रमों में शामिल हुई है, उसे कॉन्ग्रेस नेता बताया जा रहा है। एशिया नेट न्यूज नेटवर्क की रिपोर्ट के अनुसार नेत्रवती के संबंध कॉन्ग्रेस के राज्य नेतृत्व से रहे हैं।
पुलिस ने स्टिंग ऑपरेशन करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया। पुलिस की एक टीम ने Covid-19 संक्रमित मरीज का रिश्तेदार बनकर नेत्रवती और रोहित कुमार से बेड के लिए संपर्क किया।
बेंगलुरू दक्षिण के डीसीपी हरीश पांडे ने बताया कि आरोपित व्हाट्सऐप के माध्यम से Covid-19 से संक्रमित मरीजों को अस्पताल में बिस्तर मुहैया कराने के संदेश फॉरवर्ड करती थी। उन्होंने यह भी बताया कि आरोपित नेत्रवती के संबंध BBMP के वॉर रूम से थे और वह निजी अस्पतालों के नेटवर्क से भी जुड़ी हुई थी जहाँ 20,000 से 40,000 रुपए और कभी-कभी 50,000 रुपए से अधिक लेकर मरीजों को अस्पताल में बेड उपलब्ध कराया जाता था।
आरोपित नेत्रवती को कई बार कॉन्ग्रेस की सभाओं में कॉन्ग्रेस नेताओं के साथ प्रियंका गाँधी वाड्रा और राहुल गाँधी के पोस्टर और कॉन्ग्रेस का झंडा लिए देखा गया।
एक अन्य तस्वीर में नेत्रवती को KPCC के कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वर खांडरे के साथ देखा गया।
आरोपित के संबंध कॉन्ग्रेस नेता और चामराजपेट के विधायक जमीर अहमद खान के साथ रहे हैं।
नेत्रवती ने जयनगर की विधायक सौम्या रेड्डी को भी जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थी। जयनगर विधानसभा दक्षिण बेंगलुरू लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत ही आती है।
हालाँकि नेत्रवती की गिरफ्तारी को लेकर कॉन्ग्रेस पार्टी और उसके नेतृत्व के द्वारा कोइ भी स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है।
भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने वॉर-रूम के कर्मियों की नियुक्त पर भी सवाल उठाया और जिस एजेंसी से ये संबंधित हैं उसके बारे में भी पूछा। BBMP के अधिकारियों का विरोध करते हुए उन्होंने जिन 17 नामों के बारे में पूछताछ की वे हैं मंसूर अली, ताहिर अली खान, सादिक पाशा, एमडी जायद, अलसाई साहेर, उमर खान, सलमान उरीफ, जमील पाशा, जबीउल्ला खान, सईद हसनैन, सईद शाहिद, सईद शहबाज, यूनुस, सैयद मोहिन और सैयद मुकेश।
तेजस्वी ने आरोप लगाया कि इस बेड घोटाले में BBMP के अधिकारी, आरोग्य मित्र, अस्पताल और निजी एजेंट शामिल थे।