रामानंद सागर के धारावाहिक रामायण में भगवान राम की भूमिका निभाकर लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले अरुण गोविल आज (मार्च 18, 2021) भारतीय जनता पार्टी के साथ आधिकारिक तौर पर जुड़ गए। उन्होंने भाजपा मुख्यालय में पहुँचकर पार्टी की सदस्यता ली।
Actor Arun Govil, best known for playing lord Ram in Ramayan TV series, joins Bharatiya Janata Party (BJP) in Delhi. pic.twitter.com/ddEfyQGFS2
— ANI (@ANI) March 18, 2021
5 राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले अरुण गोविल का बीजेपी से जुड़ना बेहद अहम है। वह पार्टी के लिए बंगाल में प्रचार भी करेंगे। उन्होंने आज पार्टी से जुड़ने के पहले अपने ट्विटर पर एक ट्वीट भी किया। इसमें उन्होंने कहा था, “समस्त बड़ी गलतियों की तह में अहंकार ही मूल कारण होता है।”
समस्त बड़ी ग़लतियों की तह में अहंकार ही मूल कारण होता है ।
— Arun Govil (@arungovil12) March 18, 2021
उल्लेखनीय है कि अरुण गोविल के भाजपा से जुड़ने के बाद लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि उन्होंने इस बार सही पार्टी का चुनाव किया है। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि गोविल अपनी सादगी के साथ जिस तरह पर्दे पर छाए वैसे ही राजनीति में भी छाप छोड़ेंगे।
Thank you @arungovil12 ji. It’s a welcome move. Your sober personality along with ur unparalleled contribution as Shree Rama will give a big boost to BJP. May Shree Ram bless you so that you can be as successful in Politics as your role as Shree Rama. Jai Shree Ram 🙏
— Neo (@iAmSubhra17) March 18, 2021
बता दें कि 1988 में कॉन्ग्रेस ने अरुण गोविल, की लोकप्रियता को अपने पक्ष में भुनाने का प्रयास किया था। एक इंटरव्यू में गुलाम नबी आजाद यह स्वीकारते हुए देखे गए थे कि कॉन्ग्रेस ने रामायण के पात्र का इस्तेमाल एक कलाकार के रूप में नहीं बल्कि ‘राम’ के रूप में करना चाहती थी ताकि लोग वीपी सिंह के खिलाफ मतदान कर सकें। कॉन्ग्रेस के लिए प्रचार करते समय रामायण के पात्र ने यह कहते हुए प्रचार किया था कि भगवान राम का नाम लेकर कॉन्ग्रेस को वोट करें।
लॉकडाउन के समय अधिक बढ़ी लोकप्रियता
पिछले साल लॉकडाउन के बाद दूरदर्शन पर शुरू किए गए रामायण के प्रसारण ने अरुण गोविल समेत अन्य कलाकारों को नई पीढ़ी के बीच भी लोकप्रिय कर दिया था। उस समय रामायण को एक ही दिन में में 77 मिलियन (यानी 7.7 करोड़) दर्शक मिले थे। वहीं ‘रामायण’ ने सबसे अधिक टीआरपी का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था। टीआरपी के मामले में इस धारावाहिक ने पिछले 5 साल के हर रिकॉर्ड को तोड़ दिया था और मात्र 4 दिन के भीतर 170 मिलियन व्यूज यानी 17 करोड़ दर्शक मिले थे, तभी रामायण में किरदार निभाने वाले सभी कलाकारों के सोशल मीडिया फैन्स में भी एक औचक बढ़ौतरी देखने को मिली थी।