बिहार चुनाव के नतीजे आने पर जहाँ महागठबंधन हार की दहलीज पर खड़ा है तो वहीं ओवैसी की पार्टी AIMIM के समर्थक बिहार में एक सीट जीतने के जश्न में ओवैसी के निवास पर जमकर पटाखे फोड़ रही है। दूसरी तरफ, कॉन्ग्रेस अपनी सीटों पर हुए नुकसान के लिए ओवैसी की पार्टी को ‘वोट कटुआ’ भी बता रही है। यही नहीं, तमाम भाजपा विरोधी फेसबुक एकाउंट्स ओवैसी को फासिस्ट-एजेंट और वोट कटुवा कहकर गाली भी दे रहे हैं।
कॉन्ग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को ‘वोट कटुआ’ कहा है। चौधरी ने कहा कि बिहार चुनाव में AIMIM भाजपा की ‘चालबाजी’ थी और उसे भाजपा ने कॉन्ग्रेस के खिलाफ इस्तेमाल किया। उन्होंने सभी ‘धर्मनिरपेक्ष’ दलों से ओवैसी से सावधान रहने को भी कहा। वहीं, AIMIM का कहना है कि उन्हें वोट कटुआ कहने वालों को ‘बेफिटिंग जवाब’ मिल गया है।
गौरतलब है कि ओवैसी की पार्टी AIMIM ने विधानसभा चुनाव में एक सीट पर जीत हासिल की है और बिहार में चार सीटों पर आगे चल रही है। AIMIM ने अमौर विधानसभा क्षेत्र से अकरतारुल इमान, कोचाधाम विधानसभा क्षेत्र से मुहम्मद इज़हार असफी, जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र से शाहनवाज़ आलम, बैसी विधानसभा क्षेत्र से सैयद रक्नुद्दीन और बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र से अज़हर नईमी को मैदान में उतारा था।
औवेसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने बिहार के सीमांचल में 14 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, जहाँ मुस्लिमों की अच्छी खासी आबादी है। बिहार चुनाव में सामने आ रहे रुझान के अनुसार, जदयू की अगुवाई में चुनाव लड़ी रही एनडीए इस क्षेत्र की कई सीटों पर आगे चल रही है। यही वजह है कि इस इलाके में कॉन्ग्रेस के अपने लिए बढ़त बनाने की संभावना लगभग समाप्त हो चुकी हैं।
सोशल मीडिया पर भी कई भाजपा-विरोधी ओवैसी को जमकर लताड़ लगाते हुए उन्हें फ़ासिस्ट और भाजपा का मोहरा बता रहे हैं।
Hehehehehe pic.twitter.com/A4ntt1Epa0
— Squint Neon (@TheSquind) November 10, 2020
तेलंगाना में AIMIM ने जश्न में फोड़े पटाखे
तेलंगाना में असदुद्दीन ओवैसी के निवास के बाहर उनके पार्टी समर्थक जीत का जश्न भी मनाते नजर आ रहे हैं। यह आतिशबाजी ऐसे समय में की जा रही है, जब हिन्दुओं के आने वाले त्योहार दीपावली को लेकर तमाम राज्य पटाखों की बिक्री से लेकर पटाखे फोड़ने तक पर प्रतिबंध लगा रहे हैं।
#WATCH: Celebrations outside Asaduddin Owaisi’s residence in Hyderabad, Telangana; his party All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen has won one seat in #Bihar and is leading on four seats, as per latest Election Commission of India trends. pic.twitter.com/QAaEuaNm8H
— ANI (@ANI) November 10, 2020