एक व्यक्ति को प्रियंका गाँधी की रैली में कॉन्ग्रेस विरोधी नारे लगाना महंगा पड़ गया। लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिए चुनाव प्रचार के दौरान कॉन्ग्रेस महासचिव वाराणसी पहुँची थी। प्रियंका ने वाराणसी में कॉन्ग्रेस प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में रोड शो किया और पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान उनके रोड शो से पहले कार्यकर्ताओं द्वारा मारपीट करने की ख़बर आई। बुधवार (मई 15, 2019) को कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं ने व्यक्ति को पीटना शुरू कर दिया, जिसके बाद वहाँ हंगामा खड़ा हो गया। कार्यकर्ताओं का आरोप था कि उसने पार्टी विरोधी नारे लगाए हैं, इसीलिए उसे पीटा जा रहा है।
नीचे संलग्न किए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे प्रियंका की रैली से पहले कॉन्ग्रेस कार्यकर्ता मारपीट पर उतारू हो गए हैं। ये घटना बनारस में लंका की है। जब ये घटना हुई, तब प्रियंका के रोड शो की शुरुआत नहीं हुई थी। जिस व्यक्ति की पिटाई हुई है, वह पेशे से अधिवक्ता है। पुलिस द्वारा बीच-बचाव करने के बाद कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं को शांत कराया जा सका। इस दौरान वहाँ पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। पुलिस ने सबको शांत करा कर रोड शो शुरू करवाया।
#वाराणसी : प्रियंका गांधी के रोड शो में जुटे कांग्रेसियों ने मोदी समर्थक अधिवक्ता को पीटा. @varanasipolice @Uppolice @BJP4UP pic.twitter.com/m1NH7e60Im
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 15, 2019
वाराणसी में प्रियंका गाँधी का रोड शो बीएचयू गेट से शुरू हुआ। इसके बाद उनका रोड शो शहर के अस्सी, सोनारपुरा, मदनपुरा, गोदौलिया होते हुए विश्वनाथ मंदिर के रास्ते पर बढ़ा। रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रियंका के काफिले पर पुष्पवर्षा की, वहीं प्रियंका ने सभी का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। इससे पहले नामांकन के लिए वाराणसी पहुँचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 6 किलोमीटर लम्बा रोड शो कर अपनी ताक़त दिखाई थी।
वाराणसी में पिछली बार रिकॉर्ड मतों से जीत करने वाले नरेंद्र मोदी इस बार भी भाजपा की तरफ से मैदान में हैं, वहीं कॉन्ग्रेस ने भी अपने प्रत्याशी में कोई बदलाव नहीं किया गया है। प्रधानमंत्री ने वाराणसी दौरे के समय गंगा आरती में भी हिस्सा लिया था। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद थे।