दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कॉन्ग्रेस की वरिष्ठ नेता शीला दीक्षित को देह त्यागे एक हफ्ता बीत चुका है। लेकिन राहुल गाँधी को उनके परिवार से मिलकर सांत्वना देने का समय आज (जुलाई 26, 2019) मिला। दो हफ्तों से सबकी नजरों से गायब चल रहे राहुल गाँधी आज पूर्व मुख्यमंत्री के घर उनके बेटे संदीप दीक्षित से मिले।
वे न तो दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री की अंतिम विदाई में शामिल हुए और न ही उस समय दिखे जब शीला दीक्षित का शव AICC (ऑल इंडिया कॉन्ग्रेस कमेटी) के दफ्तर रखा गया। उनकी इस गैर-मौजूदगी ने कई लोगों के मन में सवाल खड़े किए।
After a week of the passing away of Sheila Dikshit, Rahul Gandhi finally appears to meet her familyhttps://t.co/tb3k08N8Dt
— OpIndia.com (@OpIndia_com) July 26, 2019
मीडिया रिपोर्टों की माने तों शीला दीक्षित के अंतिम संस्कार के दौरान उन्हें पुष्पांजलि देने के लिए राहुल गाँधी का नाम भी सूची में था। लेकिन वे वहाँ नहीं पहुँचे, जिस कारण पार्टी कार्यकर्ताओं को काफ़ी ठेस पहुँची। इस दौरान राजनीति से जुड़े सभी बड़े नेता वहाँ मौजूद थे। जिनमें सोनिया गाँधी और प्रियंका वाड्रा का नाम भी शामिल है।
जानकारी के मुताबिक कॉन्ग्रेस के कई नेताओं को यही नहीं पता था कि आखिर राहुल हैं कहाँ? लेकिन मीडिया रिपोर्टों के मानें तो राहुल आज सुबह ही विदेश से भारत लौंटे हैं। मीडिया रिपोर्टों का कहना है कि वे अमेरिका में अपनी छुट्टियाँ मनाने गए थे।
गौरतलब है कॉन्ग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी उस समय अमेरिका में छुट्टी मनाने भारत से रवाना हुए थे जब कर्नाटक में कॉन्ग्रेस-जेडीएस का गठबंधन को राजनैतिक संकट झेलना पड़ रहा था।