AIADMK राज्यसभा सांसद ए मोहम्मद जॉन को संसद में नागरिकता संशोधन विधेयक का समर्थन करने पर ऑल जमात फेडरेशन से निष्कासित कर दिया गया है। ये फैसला रानीपेत में सोमवार (दिसंबर 16, 2019) की शाम अधिकारियों की बैठक के बाद लिया गया।
फेडरेशन में मोहम्मद जॉन ‘संरक्षक’ के पद पर साल 2010 से आसित थे। लेकिन सोमवार को उन्हें इस पद से यह कहकर हटा दिया गया कि कैब का समर्थन करके उन्होंने समुदाय का अपमान किया है।
ऑल जमात फेडरेशन के सदस्य मोहम्मद हसन और तमिलनाडु के जिलाध्यक्ष मुनेत्र कड़गम ने इस बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को हुई बैठक में सर्वसम्मति से सब ने फैसला लिया कि मोहम्मद जॉन को राज्यसभा में कैब का समर्थन करने पर उनके पद से निष्कासित किया जाए, क्योंकि ऐसा करके उन्होंने समुदाय का अपमान किया है।
Tamil Nadu: AIADMK MP Mohammed John gets expelled from Jamat Federation for voting in favour of CAB in parliamenthttps://t.co/nrMAmrFqgl
— OpIndia.com (@OpIndia_com) December 18, 2019
इसके अलावा मोहम्मद हसन ने ये भी बताया है कि जॉन को उनके पद से हटाने का फैसला राज्य में पूरी जमात और रानीपेत में समुदाय द्वारा बनाए जा रहे दबाव के बाद लिया गया है।
गौरतलब है कि कैब का समर्थन करने के कारण टीएमएमके ने भी मोहम्मद जॉन के ख़िलाफ़ उनके आवास पर प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। साथ ही ये भी बताया है कि उनके इस फैसले में IUML,VCK और TVK जैसी स्थानीय पार्टियाँ भी साथ हैं।
जनरल डायर की तरह लोगों पर गोली चलवा रहे अमित शाह: एनसीपी नेता नवाब मलिक