Sunday, November 17, 2024
Homeराजनीतिएक्सप्रेसवे पर लहराए हथियार, AIMIM सांसद ने वीडियो शेयर कर बताया 'शिवसैनिक'

एक्सप्रेसवे पर लहराए हथियार, AIMIM सांसद ने वीडियो शेयर कर बताया ‘शिवसैनिक’

“यह महाराष्‍ट्र का पुणे-मुंबई एक्‍सप्रेसवे है। गाड़ी में लगा लोगो सारी कहानी बयाँ कर रहा है। शुक्रवार रात को शिवसैनिक अपनी एसयूवी का रास्‍ता बनाने के लिए रिवॉल्‍वर लहरा रहे हैं।"

असद्दुदीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के सांसद इम्तियाज जलील ने शिवसेना पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक वीडियो अपलोड किया। इसके बाद खोपोली पुलिस ने शनिवार (जनवरी 30, 2021) को दो लोगों को हिरासत में लिया

इम्तियाज जलील ने ट्विटर पर एक वीडियो डालकर शिवसेना पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया। जलील का आरोप था कि पुणे-मुंबई एक्‍सप्रेसवे पर कार में बैठा शिवसैनिक रिवॉल्‍वर लहरा रहा था और वह आते-जाते लोगों को धमका रहा था। सांसद ने इसकी शिकायत महाराष्‍ट्र के गृहमंत्री और डीजीपी से करते हुए पूछा था कि क्‍या इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हालाँकि खोपोली पुलिस ने हिरासत में लिए गए दोनों शख्सों के शिवसैनिक होने की बात से इनकार किया है। उन्होंने बताया कि उनके पास से दो पिस्तौल बरामद किया है, जिसमें एक असली है और एक नकली। उन्होंने 15 साल पहले उत्तर प्रदेश में इसका लाइसेंस लिया था। 

अधिकारी ने कहा कि कार में चार आदमी थे और उनमें से कोई भी शिवसेना का सदस्य नहीं है। खोपोली पुलिस स्टेशन में आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। इस बारे में शिवसेना प्रवक्‍ता और सांसद अरविंद सावंत ने बताया कि कानून सबके लिए बराबर है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है और आगे जरूरी कदम उठाए जाएँगे। 

औरंगाबाद से एमपी इम्तियाज जलील ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा था, “यह महाराष्‍ट्र का पुणे-मुंबई एक्‍सप्रेसवे है। गाड़ी में लगा लोगो सारी कहानी बयाँ कर रहा है। शुक्रवार रात को शिवसैनिक अपनी एसयूवी का रास्‍ता बनाने के लिए रिवॉल्‍वर लहरा रहे हैं। क्‍या महाराष्‍ट्र के गृहमंत्री और डीजीपी इस गुंडागर्दी पर कोई कार्रवाई करेंगे?” जलील ने इस ट्वीट को महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री ऑफिस, गृहमंत्री अनिल देशमुख और डीजीपी को भी टैग किया था।

बंदूक लहराने वाली घटना के लेकर एआईएमआईएम के साथ-साथ बीजेपी ने भी शिवसेना और महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है। बीजेपी का कहना है कि महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था बेहद खराब हो गई है। सरकार में होने के कारण शिवसैनिक कानून की जरा भी परवाह नहीं करते।

बीजेपी नेता राम कदम ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, “महाराष्ट्र में देखिए शिवसेना के लोग मुंबई-पुणे हाइवे रोड पर शुक्रवार देर रात हाथ में रिवॉल्वर लेकर लोगों को धमकाते हुए किस प्रकार से कानून-व्यवस्था की धज्जियाँ उडा रहे है। अतीत में भी देखा गया है, शिवसेना के लोग किस तरह से फौज के लोगों के घर जाकर पिटाई करते हैं।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

PM मोदी ने कार्यकर्ताओं से बातचीत में दिया जीत का ‘महामंत्र’, बताया कैसे फतह होगा महाराष्ट्र का किला: लोगों से संवाद से लेकर बूथ...

पीएम नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के कार्यकर्ताओं से बातचीत की और उनको चुनाव को लेकर निर्देश दिए हैं।

‘पिता का सिर तेजाब से जलाया, सदमे में आई माँ ने किया था आत्महत्या का प्रयास’: गोधरा दंगों के पीड़ित ने बताई आपबीती

गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में आग लगाने और 59 हिंदू तीर्थयात्रियों के नरसंहार के 22 वर्षों बाद एक पीड़ित ने अपनी आपबीती कैमरे पर सुनाई है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -