समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, उनकी पत्नी डिंपल यादव और बेटी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बुखार आने पर हुए था टेस्ट। तीनों ने फ़िलहाल खुद को घर में ही आइसोलेट कर लिया है। असल में उनकी बेटी को बुखार आया था, जिसके बाद मंगलवार (दिसंबर 21, 2021) को कोरोना टेस्ट कराया गया और तीनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 2022 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लगातार रैलियों और चुनाव प्रचार बैठकों में व्यस्त थे।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी और बेटी कोरोना पॉजिटिव, बुखार आने पर बेटी का कल टेस्ट हुआ था, कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर डिंपल यादव की रिपोर्ट भी पॉजिटिव। @yadavakhilesh @samajwadiparty #OmicronVarient pic.twitter.com/HaliOKTFsM
— NBT Uttar Pradesh (@UPNBT) December 22, 2021
याद दिलाते चलें कि कोरोना वैक्सीन को अखिलेश यादव ने सितम्बर 2021 में ‘भाजपा का टीका’ बताया था और कहा था कि वो वैक्सीन नहीं लगवाएँगे। उन्होंने कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर को लेकर भी निशाना साधा था। हालाँकि, उससे पहले जुलाई 2021 में उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं से वैक्सीन लगवाने की अपील करते हुए कहा था कि जनता को वैक्सीन लगवाने के बाद अंतिम वैक्सीन बचेगी तब सरकार उन्हें भी लगवा दे।
याद दिला दें कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान भी अखिलेश यादव की रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव आ गई थी, लेकिन कुछ दिनों बाद उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी और उन्हें उस दौरान एहतियात बरतने पड़े थे। डिम्पल यादव ने बताया कि उन्होंने खुद को सबसे अलग कर लिया है और घर पर ही उनका उपचार चल रहा है। उन्होंने पिछले दिनों अपने सम्पर्क में आए लोगों से भी कोरोना टेस्ट करवाने की अपील की। ओमीक्रॉन का खतरा फ़िलहाल पूरी दुनिया पर मँडरा रहा है।