दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी इस समय दिल्ली के बाहर अन्य राज्यों में अपनी सरकार बनाने के लिए पुरजोर प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में अब अपने साथ उन्होंने दिल्ली वालों को भी जोड़ा है। आज सीएम केजरीवाल ने अपील की है कि अब दिल्ली वाले अन्य राज्य के लोगों से कहें कि वो लोग अपने राज्य में केजरीवाल को मौका दें। इस काम के लिए सीएम ने ‘एक मौका केजरीवाल को’ डिजिटल अभियान की शुरुआत की है।
दिल्ली में हुए शानदार काम को लेकर आज से डिजिटल कैम्पेन “एक मौक़ा केजरीवाल को” की शुरुआत, सभी दिल्लीवासी ज़रूर हिस्सा लें | LIVE https://t.co/1Wl1NvaSmq
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 24, 2022
केजरीवाल ने कहा, “आज से ‘एक मौका केजरीवाल को’ कैंपन शुरू कर रहे हैं। इसमें दिल्ली के लोग दूसरे राज्यों के लोगों को वीडियो बनाकर बताएँ की दिल्ली में क्या अच्छे काम हुए हैं। वीडियो में जनता बताए कि दिल्ली सरकार के क्या काम अच्छे लगे और उससे कितना फायदा हुआ।”
अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा, “आप लोग वीडियो के अंत में लोगों से अपील करें की आम आदमी पार्टी को एक मौका दें और उसे सोशल मीडिया में अपलोड करें। जिन 50 लोगों की वीडियो सबसे ज़्यादा वायरल होगी मैं चुनाव के बाद उनके साथ डिनर करूँगा।” इस अभियान की शुरुआत होने के बाद से सोशल मीडिया पर लोग अरविंद केजरीवाल का मजाक उड़ाने में लगे हैं।
कुछ लोग उनके वीडियो के नीचे लिख रहे हैं कि अगर केजरीवाल को चुनावी प्रचारक के रोल से फुर्सत मिले तो दिल्ली वालों के बीच भी चलें जाएँ। वहीं कुछ ने इस ट्वीट को पढ़कर कहा है कि अब लगता है कि केजरीवाल ने बेशर्मी की हर हद पार कर दी है।
मीनू हिंदुस्तानी नाम की सोशल मीडिया यूजर ने कहा कि स्कूलों की जगह ठेके, हनुमान मंदिर तोड़कर हज हाउस बनवाना, हिंदू की मौत पर चुप्पी, मुस्लिम को 1 करोड़ रुपए देना, मस्जिदों के लोगों की तन्ख्वाह बढ़ाना, मंदिर के पंडितों को कुछ नहीं, नल में गंदा पानी आना विकास है क्या?
सचिन जाटव ने सड़क की बदहाल तस्वीरों को शेयर करके कहा, “दिल्ली के शानदार काम की बहुत सारी तस्वीर ओर जीता जागता सबूत है मेरे पास जिस को केजरीवाल का विकास देखना हो दिल्ली के किराड़ी क्षेत्र में आ कर देखे ।”
दिल्ली के शानदार काम की बहुत सारी तस्वीर ओर जीता जागता सबूत है मेरे पास जिस को केजरीवाल का विकास देखना हो दिल्ली के किराड़ी क्षेत्र में आ कर देखे । https://t.co/HBYy69qQUU pic.twitter.com/hq1AvQGCAn
— Sachin Jatav (@Jatav4sachin) January 24, 2022
उल्लेखनीय है कि अभी हाल में गैर सरकारी संगठन सेंटर फॉर होलिस्टिक डेवलपमेंट ने दावा किया है कि इस माह ठंड की वजह से दिल्ली में कम से कम 106 लोगों की मौत हो गई। इनमें अधिकांश लोग बेघर थे।
अब इस खबर को दिल्ली के लोग अरविंद केजरीवाल के अनुरोध वाली वीडियो पर पेस्ट कर रहे हैं। सवाल किया जा रहा है कि आखिर उन लोगों के लिए क्यों कुछ नहीं हुआ।
इसके अलावा दिल्ली में बदहाल हालात में पड़े मोहल्ला क्लिनिक की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर हो रही है।