Sunday, September 1, 2024
Homeराजनीतिबदहाल मोहल्ला क्लिनिक, कीचड़ वाली सड़क और 106 लोगों की ठंड से मौत: CM...

बदहाल मोहल्ला क्लिनिक, कीचड़ वाली सड़क और 106 लोगों की ठंड से मौत: CM केजरीवाल के कहने पर लोगों ने गिनाए काम, साथ डिनर का दिया है ऑफर

दूसरे राज्यों में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने के लिए दिल्ली के सीएम केजरीवाल अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने दिल्ली वालों से कहा है कि वो दिल्ली सरकार के कार्यों के बारे में अन्य राज्य के लोगों को बताएँ और उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करें। इसके बाद जिनकी वीडियो ज्यादा वायरल होगी, उसके साथ वो डिनर करेंगे।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी इस समय दिल्ली के बाहर अन्य राज्यों में अपनी सरकार बनाने के लिए पुरजोर प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में अब अपने साथ उन्होंने दिल्ली वालों को भी जोड़ा है। आज सीएम केजरीवाल ने अपील की है कि अब दिल्ली वाले अन्य राज्य के लोगों से कहें कि वो लोग अपने राज्य में केजरीवाल को मौका दें। इस काम के लिए सीएम ने ‘एक मौका केजरीवाल को’ डिजिटल अभियान की शुरुआत की है।

केजरीवाल ने कहा, “आज से ‘एक मौका केजरीवाल को’ कैंपन शुरू कर रहे हैं। इसमें दिल्ली के लोग दूसरे राज्यों के लोगों को वीडियो बनाकर बताएँ की दिल्ली में क्या अच्छे काम हुए हैं। वीडियो में जनता बताए कि दिल्ली सरकार के क्या काम अच्छे लगे और उससे कितना फायदा हुआ।”

अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा, “आप लोग वीडियो के अंत में लोगों से अपील करें की आम आदमी पार्टी को एक मौका दें और उसे सोशल मीडिया में अपलोड करें। जिन 50 लोगों की वीडियो सबसे ज़्यादा वायरल होगी मैं चुनाव के बाद उनके साथ डिनर करूँगा।” इस अभियान की शुरुआत होने के बाद से सोशल मीडिया पर लोग अरविंद केजरीवाल का मजाक उड़ाने में लगे हैं।

कुछ लोग उनके वीडियो के नीचे लिख रहे हैं कि अगर केजरीवाल को चुनावी प्रचारक के रोल से फुर्सत मिले तो दिल्ली वालों के बीच भी चलें जाएँ। वहीं कुछ ने इस ट्वीट को पढ़कर कहा है कि अब लगता है कि केजरीवाल ने बेशर्मी की हर हद पार कर दी है।

मीनू हिंदुस्तानी नाम की सोशल मीडिया यूजर ने कहा कि स्कूलों की जगह ठेके, हनुमान मंदिर तोड़कर हज हाउस बनवाना, हिंदू की मौत पर चुप्पी, मुस्लिम को 1 करोड़ रुपए देना, मस्जिदों के लोगों की तन्ख्वाह बढ़ाना, मंदिर के पंडितों को कुछ नहीं, नल में गंदा पानी आना विकास है क्या?

सचिन जाटव ने सड़क की बदहाल तस्वीरों को शेयर करके कहा, “दिल्ली के शानदार काम की बहुत सारी तस्वीर ओर जीता जागता सबूत है मेरे पास जिस को केजरीवाल का विकास देखना हो दिल्ली के किराड़ी क्षेत्र में आ कर देखे ।”

उल्लेखनीय है कि अभी हाल में गैर सरकारी संगठन सेंटर फॉर होलिस्टिक डेवलपमेंट ने दावा किया है कि इस माह ठंड की वजह से दिल्ली में कम से कम 106 लोगों की मौत हो गई। इनमें अधिकांश लोग बेघर थे।

अब इस खबर को दिल्ली के लोग अरविंद केजरीवाल के अनुरोध वाली वीडियो पर पेस्ट कर रहे हैं। सवाल किया जा रहा है कि आखिर उन लोगों के लिए क्यों कुछ नहीं हुआ। 

इसके अलावा दिल्ली में बदहाल हालात में पड़े मोहल्ला क्लिनिक की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर हो रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जनता की समस्याएँ सुन रहे थे गिरिराज सिंह, AAP पार्षद शहज़ादुम्मा सैफी ने कर दिया हमला: दाढ़ी-टोपी का नाम ले बोले केंद्रीय मंत्री –...

शहजादुम्मा मूल रूप से बेगूसराय के लखमिनिया का रहने वाला है। वह आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है जो वर्तमान में लखमिनिया से वार्ड पार्षद भी है।

चुनाव आयोग ने मानी बिश्नोई समाज की माँग, आगे बढ़ाई मतदान और काउंटिंग की तारीखें: जानिए क्यों राजस्थान में हर वर्ष जमा होते हैं...

बिश्नोई समाज के लोग हर वर्ष गुरु जम्भेश्वर को याद करते हुए आसोज अमावस्या मनाते है। राजस्थान के बीकानेर में वार्षिक उत्सव में भाग लेते हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -