कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election 2023) के लिए प्रचार करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा (Assam CM Himanta Biswa Sarma) ने कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी (Congress Leader Rahul Gandhi) पर निशाना साधा है।
सीएम सरमा ने मंगलुरु की एक रैली में रविवार (7 मई 2023) को बोलते हुए कहा कि राहुल गाँधी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए उनकी माँ सोनिया गाँधी (Sonia Gandhi) पिछले 20 वर्षों से संघर्ष कर रही हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी कर्नाटक के लोगों को गारंटी दे रहे हैं। उनकी गारंटी कौन देगा।
असम के मुख्यमंत्री ने कहा, “राहुल गाँधी कर्नाटक की जनता को गारंटी दे रहे हैं, लेकिन राहुल गाँधी की गारंटी कौन लेगा… राहुल गाँधी को खड़ा करने के लिए सोनिया गाँधी पिछले 20 साल से अकेले लड़ रही हैं। अब यह शख्स (राहुल गांधी) कर्नाटक आकर लोगों को गारंटी दे रहा है?”
#WATCH | "Rahul Gandhi is giving guarantee to the people of Karnataka, but who will take the guarantee of Rahul Gandhi…Sonia Gandhi has been fighting alone for the last 20 years to make Rahul Gandhi stand, now this person (Rahul Gandhi) comes and gives guarantee to the people… pic.twitter.com/EZvdck8vvB
— ANI (@ANI) May 7, 2023
सरमा ने कहा की अमेठी के लोग अभी भी सोच रहे हैं कि कैसे उन्होंने हर बार एक परिवार को चुना और एक बार हारने के बाद वे वहाँ से निकल गए। उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी पिछले पाँच साल से अमेठी नहीं गए हैं। उन्होंने रैली में आई जनता से पूछा, “क्या आप उस व्यक्ति की गारंटी ले सकते हैं, जो अपनी गारंटी नहीं ले सकता है।”
उन्होंने कहा कि कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एक जगह कुछ और बोलते हैं और दूसरी जगह जाकर कुछ और बोलते हैं। सीएम सरमा ने कहा कि उनकी माँ सोनिया गाँधी भी राहुल गाँधी को लेकर अब चिंतित रहती हैं। बता दें कि कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होने वाला है और 13 मई को परिणाम जारी किया जाएगा।
असम के सीएम सरमा ने आगे कहा कि जब PFI पर प्रतिबंध लगाया गया था तो कई दलों ने इसकी निंदा की थी। कॉन्ग्रेस अपनी ‘धर्मनिरपेक्षता’ के चलते निंदा नहीं कर पाई तो उसने इसकी तुलना बजरंग दल से कर दी। कॉन्ग्रेस नेता सिद्धारमैया पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कर्नाटक में जब सिद्धारमैया की सरकार थी, तब उन्होंने PFI के खिलाफ मामले वापस लिए और उन्हें जेल से रिहा किया था।