बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू होते ही हिंसा का दौर भी जारी है। ताजा मिली जानकारी के अनुसार शुभेंदु अधिकारी के भाई सौमेंदु अधिकारी की गाड़ी पर हमला हुआ है और तोड़फोड़ की खबर भी सामने आई है।
इस घटना में गाड़ी का ड्राइवर बुरी तरह जख्मी हो गया है। हालाँकि, हमले के वक्त सौमेंदु अधिकारी कार में मौजूद नहीं थे। शुभेंदु अधिकारी के भाई सौमेंदु की कार पर हुए हमले के लिए उन्होंने टीएमसी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया है।
The car of Soumendu Adhikari (Suvendu Adhikari’s brother) has been vandalized in Kanthi South, West Bengal.@payalmehta100 with details while BJP West Bengal In-charge, Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) with his views.
— News18 (@CNNnews18) March 27, 2021
Join the broadcast with @AnchorAnandN. pic.twitter.com/TmuejcC7dw
टीएमसी नेता और सौमेंदु अधिकारी के भाई दिब्येंदु अधिकारी ने कहा, “मुझे पता चला कि टीएमसी के ब्लॉक अध्यक्ष राम गोविंद दास की मदद से कॉन्टाई में वाहन (सौमेंदु अधिकारी के) पर हमला किया गया था। सौमेंदु घायल नहीं है। ड्राइवर की पिटाई की गई। मैंने पुलिस प्रेक्षक को सूचित किया है।”
Under the leadership of TMC block president Ram Govind Das and his wife poll rigging was underway at three polling booths. My arrival here created problem for them to continue with their mischiefs so they attacked my car and thrashed my driver: Soumendu Adhikari, BJP leader. pic.twitter.com/KpfelNmB0T
— ANI (@ANI) March 27, 2021
वहीं बीजेपी नेता सौमेंदु अधिकारी ने कहा, “टीएमसी ब्लॉक अध्यक्ष राम गोविंद दास और उनकी पत्नी की अगुवाई में तीन मतदान केंद्रों पर मतदान में धाँधली हुई। यहाँ मेरे आगमन ने उनकी शरारतों को जारी रखने में उनके लिए समस्या खड़ी कर दी, इसलिए उन्होंने मेरी कार पर हमला किया और मेरे ड्राइवर की पिटाई की।”
इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के भाई सौमेंदु ने शनिवार को आरोप लगाया कि हल्दिया के एडिशनल एसपी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान दुर्भावना और अनियमितता बरत रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि तृणमूल कॉन्ग्रेस (टीएमसी) डरी हुई है और गड़बड़ी पैदा करने की कोशिश कर रही है।
नंदीग्राम से बीजेपी के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर हल्दिया के एडिशनल एसपी पार्थ घोष, हल्दिया के एसडीपीओ बरुणबैद्य और नंदीग्राम पुलिस स्टेशन के कुछ अन्य अधिकारियों को चुनाव के दौरान दुर्भावना और अनियमितताओं को दूर करने में टीएमसी सदस्यों की मदद के लिए निलंबित करने की माँग की।
Nandigram BJP candidate Suvendu Adhikari writes to Election Commission, seeking suspension of Haldia Addl SP Partha Ghosh, Haldia SDPO Barunbaidya & some other officers of Nandigram Police Station ‘for helping TMC members in carrying out malpractices, irregularities during polls’
— ANI (@ANI) March 26, 2021
मीडिया से बात करते हुए, सौमेन्दु अधिकारी ने कहा, “वह वहाँ गए और लोगों से मिले। हमने चुनाव आयोग से संपर्क किया कि स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान होना चाहिए। लोग वही चुनेंगे, जो वे चाहते हैं। टीएमसी डर गई है। हमने चुनाव आयोग को अलाउद्दीन का नाम दिया है, वह वहाँ अशांति पैदा कर रहा है।”
Voters being influenced & stopped from voting at booth number 149. Overall polling being held peacefully. EVMs malfunctioning at some locations, it happens in all polls, EC is looking into it: Soumendu Adhikari, BJP leader & brother of Suvendu Adhikari#WestBengalElections2021 pic.twitter.com/zr4zyZbFiZ
— ANI (@ANI) March 27, 2021
उन्होंने कहा, “मतदाताओं को बूथ संख्या 149 पर मतदान से रोका जा रहा है। कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है। कुछ स्थानों पर ईवीएम में खराबी है, यह सभी चुनावों में होता है, चुनाव आयोग इसे देख रहा है।”
#WestBengalElections2021
— Facts (@BefittingFacts) March 27, 2021
BJP worker Mangal, found dead in Keshiyari, West Midnapore.
6 in 6 days. @MamataOfficial Khela hoche? pic.twitter.com/nUCasAdtD3
इधर राज्य के पश्चिम मिदनापुर जिले के कोशियारी इलाके में भाजपा के एक कार्यकर्ता का शव मिला है। कार्यकर्ता की पहचान बेगमपुर इलाके के 35 साल के मंगल सोरेन के रूप में की गई है। बता दें कि केशियारी के बेगमपुर इलाके में शनिवार सुबह एक भाजपा कर्मी का शव उनके घर के अहाते से खून से लथपथ हालत में बरामद हुआ था। उनके सिर व पीठ पर जख्म के निशान हैं।
भाजपा का आरोप है कि तृणमूल समर्थकों ने उनकी पीटकर हत्या करने के बाद शव को लाकर उसके घर के अहाते में रख दिया। तृणमूल ने इस घटना में हाथ होने से इन्कार किया है। चुनाव आयोग ने इस घटना पर जिला प्रशासन से रिपोर्ट तलब की।
जिला प्रशासन की तरफ से चुनाव आयोग को जो रिपोर्ट सौंपी गई है, उसमें मौत को स्वाभाविक बताया गया है। वहीं सालबोनी में माकपा प्रत्याशी सुशांत घोष की गाड़ी पर हमला किया गया। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोप तृणमूल कार्यकर्ताओं पर लगा है। तृणमूल कर्मियों ने उनकी गाड़ी को घेरकर प्रदर्शन किया।