आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी के कई नेता गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं। हालाँकि, गुजरात में आप (AAP) नेताओं के सामने ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगने की घटना सामने आ रही है। बीते दिनों अरविंद केजरीवाल जब गुजरात में थे तब उनके सामने ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगने के बाद अब दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के सामने लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया गुजरात के बनासकांठा में स्थित शक्तिपीठ अंबाजी में नवरात्रि की शुरुआत होने पर दर्शन के लिए पहुँचे थे। वहाँ पहले से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। इन लोगों ने जैसे ही मंदिर के अंदर मनीष सिसोदिया को देखा तो ‘मोदी-मोदी…’ के नारे लगाने शुरू कर दिए। यह नारेबाजी काफी देर तक जारी रही। इस दौरान मनीष सिसोदिया अपने साथ हुई इस घटना पर मुस्कुराते हुए नजर आए।
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज नवरात्रि के पहले दिन बनासकांठा के अंबाजी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे और लोगों ने वहाँ मोदी मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए, पीएम मोदी भी इस मंदिर में दर्शन करने आने वाले हैं pic.twitter.com/kAKis6OAPH
— Rohit Ranjan (@irohitr) September 26, 2022
इसके बाद, मनीष सिसोदिया ने अंबाजी शक्तिपीठ में दर्शन करने को लेकर एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा “नवरात्रि के प्रथम व्रत पर गुजरात के पवित्र अंबाजी मंदिर में दर्शन का सौभाग्य मिला। इस प्राचीन शक्तिपीठ में माँ अम्बे साक्षात विराजमान हैं व अपनी कृपादृष्टि गुजरात व देश पर बनाए हुए हैं। अम्बे माई के चरण में देश के हर बच्चे की अच्छी शिक्षा व हर परिवार की खुशहाली के लिए प्रार्थना की।”
नवरात्रि के प्रथम व्रत पर गुजरात के पवित्र अंबाजी मंदिर मे सुबह दर्शन का सौभाग्य मिला
— Manish Sisodia (@msisodia) September 26, 2022
इस प्राचीन शक्तिपीठ मे माँ अम्बे साक्षात विराजमान है व अपनी कृपादृष्टि गुजरात व देश पर बनाए हुए है
अम्बे माई के चरण मे देश के हर बच्चे की अच्छी शिक्षा व हर परिवार की खुशहाली के लिए प्रार्थना की pic.twitter.com/W4S7LLOAIJ
गौरतलब है, इससे पहले जब 20 सितंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) गुजरात आए, तब उन्हें भी ‘मोदी-मोदी’ के नारों का सामना करना पड़ा था। केजरीवाल बड़ोदरा में एक कार्यक्रम को संबोधित करने के आए थे। उनका स्वागत करने के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ता एयरपोर्ट के बाहर ही उनका इंतजार कर रहे थे। जैसे ही वे एग्जिट गेट से बाहर निकले, तभी वहाँ अचानक ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगना शुरू हो गए। इसकी प्रतिक्रिया में सीएम केजरीवाल भी हाथ जोड़कर मुस्कुराते हुए नजर आए थे।
#WATCH | Delhi CM and AAP national convener Arvind Kejriwal greeted with ‘Modi-Modi’ chants in Vadodara, Gujarat…later ‘Kejriwal-Kejriwal’ chants also heard. pic.twitter.com/dr8HB5Hw2q
— ANI (@ANI) September 20, 2022
बता दें किगुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इन चुनावों को लेकर ही आम आदमी पार्टी (AAP) गुजरात में पूरी ताकत झोंक रही है। इसी सिलसिले में पार्टी के कई नेता लगातार गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में दौरा कर रहे हैं।