Thursday, February 27, 2025
Homeराजनीतिकेजरीवाल के बाद अब मनीष सिसोदिया का मोदी-मोदी के नारों से हुआ स्वागत, गुजरात...

केजरीवाल के बाद अब मनीष सिसोदिया का मोदी-मोदी के नारों से हुआ स्वागत, गुजरात के मंदिर में पूजा करने गए थे: AAP कर रही है जीत के दावे

दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया गुजरात के बनासकांठा में स्थित शक्तिपीठ अंबाजी में नवरात्रि की शुरुआत होने पर दर्शन के लिए पहुँचे थे। वहाँ पहले से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी के कई नेता गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं। हालाँकि, गुजरात में आप (AAP) नेताओं के सामने ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगने की घटना सामने आ रही है। बीते दिनों अरविंद केजरीवाल जब गुजरात में थे तब उनके सामने ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगने के बाद अब दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के सामने लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया गुजरात के बनासकांठा में स्थित शक्तिपीठ अंबाजी में नवरात्रि की शुरुआत होने पर दर्शन के लिए पहुँचे थे। वहाँ पहले से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। इन लोगों ने जैसे ही मंदिर के अंदर मनीष सिसोदिया को देखा तो ‘मोदी-मोदी…’ के नारे लगाने शुरू कर दिए। यह नारेबाजी काफी देर तक जारी रही। इस दौरान मनीष सिसोदिया अपने साथ हुई इस घटना पर मुस्कुराते हुए नजर आए।

इसके बाद, मनीष सिसोदिया ने अंबाजी शक्तिपीठ में दर्शन करने को लेकर एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा “नवरात्रि के प्रथम व्रत पर गुजरात के पवित्र अंबाजी मंदिर में दर्शन का सौभाग्य मिला। इस प्राचीन शक्तिपीठ में माँ अम्बे साक्षात विराजमान हैं व अपनी कृपादृष्टि गुजरात व देश पर बनाए हुए हैं। अम्बे माई के चरण में देश के हर बच्चे की अच्छी शिक्षा व हर परिवार की खुशहाली के लिए प्रार्थना की।”

गौरतलब है, इससे पहले जब 20 सितंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) गुजरात आए, तब उन्हें भी ‘मोदी-मोदी’ के नारों का सामना करना पड़ा था। केजरीवाल बड़ोदरा में एक कार्यक्रम को संबोधित करने के आए थे। उनका स्वागत करने के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ता एयरपोर्ट के बाहर ही उनका इंतजार कर रहे थे। जैसे ही वे एग्जिट गेट से बाहर निकले, तभी वहाँ अचानक ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगना शुरू हो गए। इसकी प्रतिक्रिया में सीएम केजरीवाल भी हाथ जोड़कर मुस्कुराते हुए नजर आए थे।

बता दें किगुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इन चुनावों को लेकर ही आम आदमी पार्टी (AAP) गुजरात में पूरी ताकत झोंक रही है। इसी सिलसिले में पार्टी के कई नेता लगातार गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में दौरा कर रहे हैं। 

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

काम धाम कुछ नहीं, प्रचार पर पानी की तरह बहाया पैसा: 5 साल में विज्ञापन पर 1200% बढ़ाया खर्च, CAG रिपोर्ट से दिल्ली की...

दिल्ली सरकार द्वारा साल 2015-17 के विज्ञापनों के लिए 2020-22 में 57.90 करोड़ रुपये दे दिए गए, जो सुप्रीम कोर्ट के नियमों के खिलाफ है।

‘मजहब’ के नाम पर मुस्लिम लड़कों को जोड़ा, ब्यावर में खड़ा कर दिया रेप-धर्मांतरण गैंग: पूर्व पार्षद हकीम कुरैशी है सरगना, पीड़िताओं से कहता...

पुलिस ने हकीम कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उन्हें पता चला है कि पहले भी एक पीड़िता अपनी शिकायत में इसका नाम ले चुकी थी।
- विज्ञापन -