बिहार के छपरा में चुनावी हिंसा में एक की मौत की खबर आ रही है। रिपोर्टों के अनुसार 21 मई 2024 को बीजेपी और राजद समर्थकों के बीच टकराव हुआ। फायरिंग हुई।
हिंसा की यह घटना उसी इलाके में हुई है, जहाँ के एक बूथ से रोहिणी आचार्य को मतदान के दिन (20 मई) विरोध के बाद लौटना पड़ा था। पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी, सारण की सीट से राजद उम्मीदवार हैं। उनका मुकाबला बीजेपी के राजीव प्रताप रुडी से है।
छपरा में हुई हिंसा को लेकर आई जानकारी बताती है कि भाजपा और राजद समर्थकों ने न केवल हाथापाई की बल्कि काँच की बोतल से एक दूसरे पर हमला किया और फायरिंग की गई। घटना में एक की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। उन्हें पटना रेफर किया गया है।
सारण लोकसभा के बड़ा तेलपा बाजार में भारी बवाल, दो समुदाय के बीच गोलीबारी, राजपूत और यादव समाज आमने-सामने!#Saran#Chapra#LokSabhaElections2024#BiharPolitics pic.twitter.com/1PCOow4A7k
— SOURAV RAJ (@souravreporter2) May 21, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पूरा मामाल भिखारी ठाकुर चौक का है। इस झड़प के बाद पूरे जिले को हाई अलर्ट कर दिया गया है। अब पुलिस चप्पे-चप्पे पर गश्त कर रही है। स्थिति नियंत्रित रखने के लिए पूरे जिले से 48 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है। वहीं शांति व्यवस्था बनाने के लिए काम हो रहा है। पुलिस एसपी गौरव मंगला ने घटना की जानकारी देते हुए शांति अपील की। साथ ही आरोपित को पकड़ने का आश्वासन दिया।
#WATCH | Bihar: Superintendent of Police, Saran, Gaurav Mangla says, "Yesterday, a controversy happened outside booth number 318-319 in Chapra. Today, some anti-social elements opened fire at three people. One of them is dead, the other has been admitted to the hospital for… pic.twitter.com/PJH2VPXxbj
— ANI (@ANI) May 21, 2024
बता दें कि सारण की लोकसभा सीट की राजद प्रत्याशी एक बूथ पर सोमवार (20 मई 2024) शाम को पहुँचीं थी, लेकिन यहाँ किन्हीं कारणों से इनका विरोध हुआ और बाद में इन्हें बूथ से लौटना पड़ा। इस घटना की अगली सुबह ही मीडिया में खबर आई कि भाजपा और राजद के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए, जिसमें एक की मौत हो गई है वहीं दो बुरी तरह गोली लगने से घायल हैं।
छपरा शहर में चुनावी रंजिश में गो'ली मारकर युवक की हत्या; मौ'त, मौके पर पहुंचे पूर्व मंत्री जितेंद्र राय pic.twitter.com/fgIb4Z8ZKo
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) May 21, 2024
मृतक की पहचान 26 साल के चंदन राय के तौर पर हुई है। वह तेलपा के रहने वाले थे। वहीं घायलों में शंभू राय के 30 वर्षीय पुत्र गुड्डू राय और विदेशी राय के 40 वर्षीय पुत्र मनोज राय भी शामिल हैं। इनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था। बाद में इन्हें पीएमसीएच रेफर किया गया। इनमें मनोज के जहाँ कमर में गोली लगी हुई है तो वहीं गुड्डू के सिर में गोली लगी है। घटना के बाद पूर्व मंत्री भी इनसे मिलने पहुँचे।