बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर भाजपा विधायक भागीरथी देवी ने चौंकाने वाला दावा किया है। एक सभा को संबोधित करते हुए महिला MLA ने कहा कि नीतीश कुमार के पास चाँदी का चिलम है। वे विधानसभा में गाँजा पीकर आते हैं। भागीरथी देवी ने ये बातें रविवार (14 अगस्त 2022) को कही।
भागीरथी देवी पश्चिम चम्पारण जिले की रामनगर सीट से विधायक हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने कहा, “नीतीश विधानसभा की कार्रवाई के बीच से भी उठ कर गाँजा फूँकने चले जाते हैं। वे विधानसभा की लॉबी में गाँजा पीते हैं। नीतीश कुमार इधर की बात उधर करने में माहिर हैं। अब उनकी बातों पर कोई भरोसा नहीं करता।”
कभी नरकटियागंज ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिस में साफ-सफाई का काम करने वाली 68 वर्षीया विधायक भागीरथी देवी का ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वे 5 बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुँच चुकी हैं। उन्हें पद्मश्री सम्मान भी मिल चुका है। भाजपा विधायक ने ये बातें रामनगर ब्लॉक में आयोजित पार्टी कार्यक्रम के दौरान कही।
नीतीश कुमार के हाथ में चिलम और आँख में धुआँ. नीतीश कुमार बिना गाँजा पीये विधानसभा में नहीं बैठते. नीतीश कुमार के पास चाँदी का चिलम है. वो चिलम पर ही चलते हैं.
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) August 14, 2022
ये कहना है पद्म श्री से सम्मानित 5 बार की बीजेपी विधायक भागीरथी देवी का. pic.twitter.com/3vBTVweNnk
वहीं JDU ने भाजपा विधायक भागीरथी के आरोपों का खंडन करते हुए इसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की छवि को धूमिल करने का प्रयास बताया है। JDU प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा, “भागीरथी देवी भाजपा के सीनियर नेताओं के दबाव में ये बयान दे रही हैं। वो एक सज्जन महिला हैं। उनकी तमाम बातें मनगढ़ंत हैं, क्योंकि भाजपा के पास ऐसे आरोपों के अलावा कुछ भी नहीं है।”
गौरतलब है कि पिछले दिनों नीतीश कुमार ने एनडीए का साथ छोड़ दिया था। उन्होंने राजद, कॉन्ग्रेस और वाम दलों के सहयोग से नई सरकार बनाई है। तेजस्वी यादव उनकी नई सरकार में उप मुख्यमंत्री हैं।